क्या आपकी तिजोरी में भी रखी हैं ये 3 चीजें? हटा दीजिए, वरना घटती चली जाएगी धन-दौलत
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 01:58 PM (IST)

नारी डेस्क: कभी आपने देखा है कि कुछ लोगों की संपत्ति अचानक से घटने लगती है? अगर ऐसा हो रहा है, तो इसका कारण वास्तु से जुड़ा हो सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि तिजोरी में कुछ खास चीजें रखी जाएं, तो इससे धन की कमी हो सकती है और संपत्ति घटने लगती है। आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जो तिजोरी में नहीं रखनी चाहिए-
मुफ्त में मिली चीजें (कपड़े, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स)
वास्तु के अनुसार, तिजोरी में कभी भी मुफ्त में मिली हुई चीजें नहीं रखनी चाहिए, जैसे कि कपड़े, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या श्रृंगार सामग्री। इन चीजों को रखने से मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा नहीं मिलती। ऐसी छोटी सी गलती घर की खुशहाली को खत्म कर सकती है।
गलत तरीके से कमाया गया पैसा
यदि किसी ने गलत तरीके से धन कमाया है, जैसे चोरी, लूटपाट, या ठगी से, तो वह धन तिजोरी में रखने से घर में बरकत खत्म हो जाती है। यह धन कभी भी स्थिर नहीं रहता और न ही बुरे वक्त में काम आता है। ऐसे धन से घर की सुख-शांति और संपन्नता का भी नाश हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: तरक्की और समृद्धि के लिए घर में अपनाये ये 5 आसान Vastu उपाय
चटका हुआ या टूटा हुआ आइना
कुछ लोग तिजोरी में आइना लगवाते हैं, जो वास्तु के अनुसार सही माना जाता है, लेकिन ध्यान रखें कि आइना टूटा या चटका हुआ न हो। यदि तिजोरी में आइना लगा हो, तो यह तब ही शुभ होता है जब तिजोरी दक्षिण दिशा में हो। टूटे हुए या खराब आइने से धन की कमी हो सकती है।
इन तीन चीजों को तिजोरी में रखने से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है, जिससे धन की कमी होने लगती है। इसलिए, इन बातों का ध्यान रखें और अपनी तिजोरी को सही तरीके से सजा कर रखें।