Glowing Skin: चेहरे से भद्दे निशान नहीं जाते तो लगाएं राई का बना होममेड पैक

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 09:59 AM (IST)

हमेशा से स्किन के लिए लाखों प्रोडक्ट्स इस्तेमाल नहीं किए जाते थे। घर में पड़े उत्पादों से ही लड़कियां अपनी स्किन की केयर किया करती थी। अब सरसों के बीज (Musturd Seeds) की ही बात करें तो यह साड़ी स्किन के लिए एक आइडियल प्रोडक्ट है जो उनकी स्किन को निखारने में मदद करेगा। इसके और कई गुण है जिससे हर कोई अनजान है। चलिए आपको सरसों के बीज के बारें में कुछ अहम चीजें बताते है।

सरसों के बीज के फायदे

नमी के स्तर को बनाए

अक्सर चेहरे में नमी के कारण कई समस्या का सामना करना पड़ता है। ज्यादा नमी की वजह से भी परेशानी हो सकती है। सरसों के बीज चेहरे की नमी के स्तर को मेन्टेन रखते है।

PunjabKesari

निखार बढ़ाने के लिए

सरसों के बीज को पीस कर चेहरे पर लगाने से डेड स्किन हट जाती है और चेहरा का निखार यूंही बढ़ जाता है।

सामग्री:

 -नारियल तेल 
 -सरसों का बीज 

बनाने का तरीका

PunjabKesari

-सरसों के बीज को दरदरा पीस लें। 
-इसमें नारियल तेल मिलाए। 
-अच्छे से अपने चेहरे पर इसे लगाएं। 

नेचुरल स्क्रब 

इसमें पर्याप्त तत्त्व चेहरे को कुदरती स्क्रब करने में मदद करते है। यह सारी गंदगी साफ करते है। इन बीजो को इस्तेमाल करने से पहले इन्हें अच्छी तरह से पीसना जरुरी है। 

स्किन से दाग-धब्बे दूर करें 

सरसों के बीजों से दाग धब्बे दूर किये जा सकते है। इनमें पर्याप्त तत्त्व जिद्दी से जिद्दी दाग धब्बो को साफ़ कर देता है। 

PunjabKesari

स्टोर करने के तरीके

PunjabKesari

-सरसों के बीजों को हमेशा ठंडी जगह पर ही स्टोर करें ।
-इसे एक एयर-टाइट कंटेनर में ही रखें।
-कंटेनर में थोड़ा सा भी पानी नहीं होना चाहिए।
-साबुत सरसों के बीज एक साल या 6 महीने तक रखा जा सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Recommended News

Related News

static