घर में बेकार पड़ी ये चीजें तुरंत करें बाहर नहीं तो...

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 05:58 PM (IST)

घर में ऐसी बहुत-सी चीजें होती हैं जिससे नेगेटिव और पॉजिटिव ऊर्जा आती है। कई बार घर में पुराना सामान पड़ा होता है जिसे लोग फैंकने की बजाए घर के किसी कोने में संभाल कर रख लेते हैं जिससे नकारात्मक ऊर्जा फैलती है। ऐसे में घर में शांति और सुकून बनाए रखने के लिए कुछ चीजों को बाहर कर देना चाहिए।
 
1. टूटे बर्तन
ज्यादातर घरों में स्टील के बर्तन ही होते हैं जोे अगर थोड़ा बहुत टेढ़े-मेढ़े भी हो जाएं फिर भी उन्हें फैंका नहीं जाता और उनका लगातार इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में टूटे-फूटे और बेकार बर्तनों को रखने से वास्तु दोष पैदा हो जाता है जिससे रसोई में बरकत नहीं रहती।
2. टूटा पलंग
घर में टूटा पलंग होने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति खत्म हो जाती है और कलह-कलेष बना रहता है।
3. कांच
अगर कांच की किसी चीज में दरार पड़ गई है तो उसे तुरंत फैंक देना चाहिए क्योंकि इससे आर्थिक तंगी पैदा हो जाती है और घर के सदस्यों को मानसिक बीमारी होने का खतरा भी हो जाता है।
4. फोटो फ्रेम
कई बार किसी फोटो फ्रेम में दरार पड़ जाती है और उसे ठीक करवाने की बजाए ऐसे ही रख दिया जाता है जिससे घर में दुर्भाग्य पैदा हो जाता है।
5. टूटा या खराब दरवाजा
लकड़ी के दरवाजों पर जब पानी पड़ता है तो वे फूल जाते हैं और आवाज करने लगते हैं लेकिन घर में खराब और टूटे दरवाजे होने की वजह से कलह-कलेष रहने लगता है।
6. खराब घड़ी
घर में रूकी हुई या टूटी घड़ी होने पर परिवार की तरक्की भी रूक जाती है और कारोबार में घाटा पड़ जाता है।


 

Punjab Kesari