Traditional To Western: करवाचौथ के लिए यहां से लीजिए आइडियाज

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 01:32 PM (IST)

करवाचौथ का व्रत भारतीय स्त्रियों के लिए बेहद खास होता हैं क्योंकि इस दिन औरतें ना सिर्फ पिया की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत रखती हैं बल्कि सौलह श्रृंगार करके खूब संजती-संवरती भी हैं। बात अगर महिलाओं के स्पैशल दिन की हो और उसमें आउटफिट का जिक्र ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। महिलाएं करवाचौथ पर पहने जाने वाले आउटफिट्स को लेकर हमेशा एक्साइटेड रहती हैं।

पहले के समय में महिलाएं ज्यादातर लहंगा-तोली, साड़ी, या ट्रेडिशनल सूट पहनती थी लेकिन समय के साथ महिलाओं का करवाचौथ फैशन भी बदल चुकी है। वहीं, अब मार्केट में भी वेस्टर्न टच वाली इंडो-वेस्टर्न ट्रेडिशनल आउटफिट्स की काफी वैरायिटीज देखने को मिल रही हैं।

ऐसे में कंफ्यूज ना हो लेडीज.. क्योंकि यहां हम आपकी इस दुविधा को खत्म करते हुए कुछ स्टाइलिश आउटफिट्स दिखाएंगे, जिनसे आप अपने स्पैशल डे के लिए आइडियाज ले सकती हैं।

फ्लोरल कटवर्क दुपट्टे के साथ खूबसूरत लाइम येलो अनारकली सूट करवाचौथ के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

आजकल सिर्फ सुहागिनें ही नहीं बल्कि कुंवारी लड़किए भी मनचाहा वर पाने की कामना से करवाचौथ व्रत करती हैं। ऐसे में वह प्लाजो सूट के साथ फ्लोर लेंथ थ्रेड वर्क विद टैसल टाई-अप वाली टियर लॉन्ग जैकेट पहन सकती हैं।

पीच दुपट्टा के साथ ड्यूल टोंड सॉफ्ट पिंक चंदेरी अंगराखा करें करवाचौथ पर ट्राई।

पलाज्जो पैंट के साथ क्लासिक गोल्डन कढ़ाई वाला ब्लाउज के बारे में आपका क्या ख्याल है।

फिटेड बेल्ट के साथ म्यूट सेज ग्रीन जैक्वार्ड आउटफिट।

फ्रिल Organza साड़ी विद फ्लोरल मोटिफ ब्लाउज़ मॉर्डन महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

नई-नई शादी हुई है तो आप दिव्या खोंसला की तरह लहंगा चोली ट्राई कर सकती हैं।

गोल्डन डिटेल्स में लेयर्ड पेप्लम स्टाइल ब्लाउज के साथ ग्रीन लहंगा सेट।

आप मिरर वर्क शरारा सूट भी ट्राई कर सकती हैं जो आपको स्टाइलिश लुक देगा।

Content Writer

Anjali Rajput