धूमधाम से मनाएं हैलोवीन पार्टी, कद्दू के साथ यूं करें घर डेकोरेट

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2019 - 04:41 PM (IST)

हैलोवीन खासतौर पर ईसाइयों का त्यौहार है। ज्यादातर विदेशों में इस त्यौहार की धूम देखने को मिलती हैं। मगर जैसे-जैसे लोग वेस्टर्न कपड़ों और सोच को अपनाते जा रहे हैं, उसी तरह वहां मनाए जाने वाले त्यौहार भी भारतीयों के जीवन का हिस्सा बनते जा रहे हैं। इस त्यौहार की खास बात है कि इस दौरान एक खास पार्टी ऑरगेनाइज की जाती है, जिसके चलते सब लोग भूत-प्रेत बनकर इसमें शामिल होते हैं। 

हैलोवीन पार्टी में कद्दू खास माना जाता है। इसकी वजह आज से कुछ साल पहले इतनी आसानी से फेस मास्क मार्किट में उपलब्ध नहीं होते थे और लोगों के पास इन्हें खरीदने के पैसे भी नहीं होते थे। जिस वजह लोग कद्दू की मदद से घर पर ही उसमें आंख, नाक और कान बनाकर मास्क के रुप में इसका  इस्तेमाल करते थे। जिस वजह से आज भी उस बात को याद करते हुए कद्दू को खासतौर पर इस पार्टी में शामिल किया जाता है। चलिए एक नजर डालते हैं हेलोवीन पार्टी के इंटीरियर पर...

अपने ड्राइंग रुम को आप इस तरह हेलोवीन लुक दे सकते हैं। 

हैलोवीन-डे पर व्हाइट एंड ब्लैक कलर का कॉंबीनेशन बहुत खूब दिखता है। 

घर की एंटरेस को यूं दे हैलोवीन लुक

डिनर टेबल के लिए यहां से लें आइडियाज

अगर आपके बच्चों को यह दिन मनाना पसंद है तो उनके कमरे को आप यूं हेलोवीन लुक दे सकते हैं। 

बैट्स यानि चमकादड़ के टैटूस भी दिवारों पर पेस्ट किये जा सकते हैं। 

Content Writer

Harpreet