लौकी के छिलकों से बने फेस मास्क से पाएं ग्लोइंग स्किन और दाग-धब्बों से राहत
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 03:58 PM (IST)

नारी डेस्क: हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा हमेशा निखरी हुई और चमकदार दिखे। लेकिन प्रदूषण, तनाव, गलत खान-पान और उम्र बढ़ने की वजह से स्किन डल और फीकी हो जाती है। ऐसे में अगर आप भी अपनी डल स्किन को नेचुरल ग्लो देना चाहते हैं तो घरेलू उपायों में लौकी के छिलकों का फेस मास्क बहुत असरदार होता है। आइए जानते हैं कैसे लौकी के छिलकों से आप अपनी स्किन की देखभाल कर सकते हैं।
लौकी के छिलकों का फेस मास्क क्यों है खास?
लौकी अपने अंदर भरपूर मात्रा में विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स रखती है। ये तत्व त्वचा को नमी देते हैं और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं। खास बात यह है कि लौकी के छिलके भी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसमें प्राकृतिक तत्व होते हैं जो त्वचा को साफ, चमकदार और मुलायम बनाते हैं।
लौकी के छिलकों से फेस मास्क बनाने की सामग्री
लौकी के छिलके (साफ और सूखे हुए) – 2 बड़े चम्मच
चंदन पाउडर – 1 चम्मच
गुलाब जल या पानी – आवश्यक मात्रा में
बनाने की विधि
सबसे पहले लौकी के छिलकों को अच्छे से धोकर सुखा लें।
सूखे छिलकों को मिक्सी में डालकर बारीक पाउडर बना लें।
अब इस पाउडर में चंदन पाउडर मिलाएं।
थोड़ा-थोड़ा गुलाब जल या पानी डालकर पेस्ट बना लें। ध्यान रखें कि पेस्ट बहुत ज्यादा पतला या गाढ़ा न हो।
उपयोग कैसे करें?
साफ और सूखे चेहरे पर इस फेस मास्क को समान रूप से लगाएं।
लगभग 30 मिनट तक इस मास्क को चेहरे पर छोड़ दें।
फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
सप्ताह में 2 से 3 बार इस मास्क का उपयोग करें।
ये भी पढे़ं: सावन में सिर्फ पूजा नहीं, फैशन भी जरूरी है, ट्राय करें ये वायरल ग्रीन ज्वेलरी डिज़ाइन्स
लौकी के छिलकों के फेस मास्क के फायदे
ड्राईनेस दूर करता है: लौकी के छिलकों में मौजूद प्राकृतिक नमी स्किन को हाइड्रेट करता है।
स्किन ग्लो बढ़ाता है: यह मास्क स्किन में नेचुरल चमक और निखार लाता है।
दाग-धब्बे कम करता है: चंदन पाउडर के साथ मिलकर यह मास्क त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है।
त्वचा को साफ़ करता है: यह मास्क त्वचा की गंदगी और मृत कोशिकाओं को हटाकर त्वचा को साफ करता है।
एंटी-एजिंग गुण: लौकी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स झुर्रियों को कम करने में सहायक होते हैं।
तो अगली बार जब आप लौकी काटें, उसके छिलकों को फेंकने की बजाय इस स्किन मास्क को जरूर ट्राई करें और चमकदार त्वचा का आनंद लें!