सगाई की थाली सजाने के लिए यहां से लें ढेरों यूनिक आइडियाज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 03:44 PM (IST)

शादी की हर रस्म दोनों परिवारों के लिए बेहद खास होती है। ऐसे में वो इस पल को खास और यादगार बनाने के लिए बहुत समय पहले ही प्लेनिंग में जुट जाते हैं। हर चीज को सुंदर और आकर्षित दिखाने के लिए सब कुछ अलग ढंग से करने की कोशिश करते हैं। सारी तैयारी में चार-चांद लगाने पर भी अक्सर लोग सगाई की रस्म में अंगूठियों की थाली की तरफ ध्यान नहीं देते ऐसे में आज हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिनकी मदद से आप भी अपनी सगाई की अंगूठी को अलग तरीके से डैकोरेट कर सकते हैं।

सगाई की थाली को सुंदर लाल और गुलाबी फूलों से सजा सकते हैं। इसके कॉर्नर पर मोतियों की लेस लगाकर उसे ओर भी अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

ज्यादा अट्रेक्टिव दिखाने के लिए ट्रे में फूलों के साथ छोटे-छोटे लव ब्रड्स भी रख सकते हो। 

इसे खूबसूरत पत्तों के साथ सिल्वर प्लैटर, मॉस बेस और फूलों से भी भर कर गार्डन लुक दे सकते हैं।

कुछ हटके करना चाहते हैं तो ट्रे को Monogrammed Hashtags से डैकोरेट करें।

थाली की जगह सुंदर सा कांच का बॉक्स लेना भी काफी यूनिक और स्टाइलिश आइडिया है।

अगर आपने ईको-फ्रेंडली थीम रखी है तो आप वुडन ट्रे भी ले सकते हैं। खास बात तो यह है कि आप इसे खुद काटकर बना सकते हैं वो भी अपनी मनचाही शेप में।

ज्योमैट्रिक टेरारियम होल्डर को वुडन बेस पर रखकर इसे अलग-अलग फूलों से सजाएं।

सफेद फूलों के साथ सुंदर सी कौड़ियों के बीच कमल का फूल रख कर भी सगाई की थाली तैयार की जा सकती हैं।

सगाई की थाली को सजाने के लिए मोमबत्तियों, फूलों और कप्लस का स्टेचू भी यूज कर सकते हैं।

बॉलीवुड थीम स्टाइल थाली सजाने के लिए उसमें बल्ब लगाएं।

 

 

Content Writer

Vandana