ICW2020: रैंप पर दिखा वेस्टर्न व ट्रेडीशनल दोनों का जादू, प्लस साइज मॉडल ने भी की वॉक

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 12:48 PM (IST)

‘India Couture Week 2020 का आगाज हो चुका है। यह फैशन शो 6 दिन यानि की 18 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा, जिसमें नामी फैशन डिजाइनर अपनी कलेक्शन पेश करेंगे। कोरोना की वजह से इसका स्वरूप पूरी तरह डिजिटल किया गया है। शो के पहले दिन दो डिजाइनर्स ने अपनी कलैक्शन पेश की गौरव गुप्ता और सुनीत वर्मा। शो की ओपनिंग डिजाइनर गौरव गुप्ता ने अपनी कलेक्शन से की। 

गौरव गुप्ता की कलैक्शन का नाम "Name is Love" था। गौरव गुप्ता की कलैक्शन में शीर फैब्रिक, ड्रामेटिक शिमर और एम्ब्रॉयडरी वर्क देखने को मिला। वही इस बार डिजाइन ने अपनी कलैक्शन में नए रंग यूज किए जैसे कि ऑरेंज, बेरी, मिडनाइट ब्लू और ग्रे। ज्यादातर मॉडल वेस्टर्न लुक में ही दिखाई दी। गौरव गुप्ता की कलैक्शन पेश करने के लिए ओवरसाइज मॉडल्स ने भी रैंप वॉक की। डिजाइनर ड्रेसेज के साथ-साथ ज्वैलरी भी काफी अटैक्टिव लग रही थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Day 1: Gaurav Gupta showcased his Couture'21 collection "Name is Love" at FDCI's first-ever digital India Couture Week . #ICW2020 #DecodingCouture #FDCIGoesDigital #GauravGupta Photo Credit: FDCI

A post shared by Nari (@nari.kesari1) on Sep 18, 2020 at 8:18am PDT

अब बात करते हैं डिजाइन सुनीत वर्मा की कलेक्शन की। सुनीत वर्मा ने अपनी ट्रेडीशनल कलैक्शन पेश की, जिसमें की ज्यादातर लाइट कलर ही देखने को मिले। मॉडल्स हैवी लंहगे में ही दिखाई दी। आउटफिट्स पर हैवी मोती वर्क किया हुआ था। हैवी लहंगे के साथ-साथ मॉडल्स हेयर एक्सेसरीज भी लगाई दिखी। सुनीत वर्मा की यह कलेक्शन वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@suneetvarmaofficial showcased his stellar couture collection at FDCI's first-ever digital India Couture Week in association with @hindustantimes . The collection has mix of traditional motifs with abstract artworks enhanced by the age old crafts of India. Jewellery Partner @archanaaggarwalofficial @suneetlovesdesign #ICW2020 #DecodingCouture #FDCIGoesDigital

A post shared by FDCI (@fdciofficial) on Sep 18, 2020 at 9:43am PDT


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Related News

static