इस गार्डन में लगे हैं जहरीले पौधे!(Pix)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2016 - 11:25 AM (IST)

दुनिया भर में एेसे कई सुंदर गार्डन्स हैं जिन्हें देखने और छूने से हमारा मन को बहुत सुकून मिलता है लेकिन कुछ एेसे जहरीले पेड़-पौधे भी जिन्हें सूंघने या छूने से जान जा सकती है। आज हम आपको एेसे ही एक गार्डन के बारे में बताने जा रहे है जहां लगा हर पौधा जहरीला है। यहां पर लगे पौधों को छूने या सूंघने से किसी की भी जान जा सकती है। 


अल्निवक पाइजन नाम का गार्डन इंग्लैंड के नॉथमबेरलैंड के अल्निवक में स्थित है। दरअसल, इस गार्डन को नॉथमबेरलैंड की रानी को दिया गया था और उन्होंने उस पर अपना कब्जा बनाने के लिए उनसे इसे बिल्कुल आश्चर्यजनक बगीचा बनाने का निर्णय लिया। रानी ने गार्डन में कुछ जहरीले पौधे लगावा दिए। इन पौधों को लगवाने का उनका एक मकसद यह भी था कि लोगों को पता चल सके कि पेड़-पौथे सिर्फ औषधि बनाने के लिए नहीं होते बल्कि यह किसी की जान भी ले सकते हैं। 

Punjab Kesari