Gajra से दें हेयरस्टाइल को डिफरेंट ट्विस्ट

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 03:59 PM (IST)

बदलते रुझानों के साथ फैशन के प्रति जागरूक महिलाएं अपने बालों को डिफरेंट लुक देने के लिए नए-नए तरीके खोजती हैं। मगर असल में हेयरस्टाइल सबसे सरल और सुदंर लगता है, खासकर जब वो फंक्शन शादी का हो।

क्यों लगाया जाता है गजरा?

मान्यता है कि मां लक्ष्मी को सफेद फूल अतिप्रिय हैं इसलिए भारतीय परंपरा में गजरे को महिलाओं के 16 श्रृंगार में शामिल किया गया है। महिलाएं भी मां लक्ष्मी का रूप होती हैं इसलिए बालों में गजरा लगाने का प्रथा बनाई गई है।

हालांकि पहले के मुकाबले अब गजरा लगाने के फैशन में काफी बदलाव आ चुका है। आजकल लड़कियां डिफरेंट ट्विस्ट के साथ गजरे को बालों में लगाती हैं। अगर आप भी बालों में गजरा लगाने की सोच रही हैं तो यहां हम आपको कुछ हेयरस्टाइल दिखाएंगे, जिनसे आप आइडियाज ले सकती हैं।

Content Writer

Anjali Rajput