इस बार स्पार्कल बॉल से सजाएं अपना घर(Pix)

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2016 - 05:53 PM (IST)

दिवाली का दिन आने ही वाला है और सभी लोग इसकी तैयारी जोरों-शोरों से कर रहे है। लोग अपने घरों को अलग-अलग तरीके से सजा रहे है। कोई अपने घरों को नया रंग करवा कर तो कोई तरह-तरह के डैकोरेशन सामान को खरीद कर अपने घरों की शौभा भड़ा रहे है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है, जो अपने घरों को सजाना तो चाहते है लेकिन ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोचते है तो आज हम आपको स्पार्कल बॉल बनाने के बारे में बताएंगे, जिनको आप बड़ी ही आसानी से बनाकर अपने घर में सजा सकते है और इसको डैकोरेशन का हिस्सा बना सकते है। स्पार्कल बॉल बनाने के लिए ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पडेंगे और साथ आपको कुछ अच्छा सिखने को मिलेगा। 

 


सामग्री 

- 50 प्लॉस्टिक गिलास
- स्टेपलर 
- लाईटोें की लड़ी 


बनाने की विधि


स्पार्कल बॉल बनाने के लिए पहले प्लॉस्टिक गिलास को गोल शेप में स्टेपलर में जोड़ लें और फिर इसके ऊपर वाले हिस्से पर भी गिलास को स्टेपलर की मदद से जोड़ कर एक बॉल शेप में बना लें। जब यह बॉल बनकर तैयार हो जाएं तो इसके हर गिलास में लाईट लगा दें। इसको आप हैंगिंग स्पार्कल बॉल भी बना सकते है और दिवाली पर अपने घर की छत पर लटका सकते है। 
 

Punjab Kesari