अनार के छिलकों से करें काली खांसी का इलाज

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2017 - 05:29 PM (IST)

सेहतः काली खांसी जिसे कूकर खांसी भी कहा जाता है। यह एक भंयकर किस्म की खांसी है, जो हवा के जरिए एक इंसान से दूसरे इंसान तक फैलती है। अगर इस खांसी का समय रहते इलाज ना कराया जाए तो ये आगे जाकर गंभीर बीमारी का कारण भी बन सकती है। इसलिए आज हम इस खांसी का घरेलू उपचार लेकर आए हैं, जिसे अपनाकर काली खांसी से जल्दी राहत पाई जा सकती है।


मुख्य लक्षण

- सांस फूलना
- गले में बलगम आना
- मुंह सूखना
- थका हुआ महसूस होना


कैसे करें उपचार


काली खांसी का इलाज आप अनार के छिलकों के साथ कर सकते हैं। अनार का छिलका किसी औषधि से कम नहीं है। काली खांसी से पीड़ित लोग अगर अनार के छिलकों का सेवन करेंगे तो ऐसे में वे इस बीमारी से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं। 

- अनार के छिलको का सेवन करने से पहले इन्हें धूप में सुखा लें। 
- सूखने के बाद इनका बारीक मिश्रण बना लें।
- रोज सुबह शाम एक-एक चम्मच इसका सेवन करें।
- ऐसा नियमित रूप से 15 दिनों तक करें।

Punjab Kesari