पीएम मोदी से लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तक ने जताया सुशांत के निधन पर दुख
punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 07:05 PM (IST)
बॉलीवुड में एक के बाद एक दुखद खबर आ रही। जहां पिछले दिनों कई नामी हस्तियां दुनिया को अलविदा कह गई, वहीं सुशांत सिंह राजपूत ने खुदखुशी कर पूरे बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया। 34 वर्षीय सुशांत के सुसाइड से हर कोई शोक में है।कई बॉलीवुड सेलेब्स ट्वीट कर उन्हें शोक जता रहे है। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी जी ने भी एक्टर सुशांत की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, '' सुशांत सिंह राजपूत... एक उज्ज्वल युवा अभिनेता जल्द ही चला गया. उन्होंने टीवी और फिल्मों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मनोरंजन की दुनिया में उनकी कामयाबी ने कई को प्रेरित किया और वह कई यादगार फिल्मों की याद अपने पीछे छोड़ गए। उनके निधन से स्तब्ध हूं ।मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ है। ॐ शांति।'
Sushant Singh Rajput...a bright young actor gone too soon. He excelled on TV and in films. His rise in the world of entertainment inspired many and he leaves behind several memorable performances. Shocked by his passing away. My thoughts are with his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2020
वहीं, राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा,'' हिंदी फ़िल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है। उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग क़ायल था। उनका यूं चले जाना पीड़ादायक है और यह फ़िल्मजगत के लिए एक बड़ा नुक़सान है। ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।''
हिंदी फ़िल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 14, 2020
उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग क़ायल था। उनका यूँ चले जाना पीड़ादायक है और यह फ़िल्मजगत के लिए एक बड़ा नुक़सान है।ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी दुख जताते हुए कहा ,''मेरे पास शब्द नहीं हैं, समझ नहीं आ रहा हैं कि आपने क्यों इस तरह से किया। एक उज्ज्वल युवा बच्चे के तौर पर जो बालाजी के लिए आया था एक सितारा बना जिसने पूरे राष्ट्र को अपना कायल बनाया। तुमने एक लंबा सफर तय किया था और अभी कई और मील की दूरी पर जाना था। तुम भी जल्द ही चले गए। सुशांत सिंह राजपूत तुम्हारी याद आएगी।''
I have no words , no understanding of why you left the way you did. From a bright young kid who came to Balaji to a star who made the Nation swoon.. you had come a long way and had many more miles to go. You will be missed #SushantSinghRajput gone too soon ..
— Smriti Z Irani (@smritiirani) June 14, 2020
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जताया। उद्धव ठाकरे ने ट्वीट किया, 'सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं. भगवान उनके परिवार, प्रशंसकों और प्रियजनों को शक्ति दें।
Shocked & saddened to hear about the sudden demise of Sushant Singh Rajput. May God give strength to his family, fans & loved ones 🙏🏼
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) June 14, 2020
कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'स्तब्ध हूं! पिछले हफ़्ते यूं ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूंगा, बात करूंगा, ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ? उफ़ “तुम गए क्या शहर सूना कर गए, दर्द का आकार दूना कर गए..!”
स्तब्ध हूँ ! पिछले हफ़्ते यूँ ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूँगा,बात करूँगा,ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ? उफ़😢
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 14, 2020
“तुम गए क्या शहर सूना कर गए,
दर्द का आकार दूना कर गए..!”#SushantSinghRajput pic.twitter.com/fasJ7se2P6
पुलिस का कहना है कि 'सुशांत सिंह राजपूत के पास से अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वो अपने बेडरूम में थे। दरवाजा तोड़कर अंदर जाना पड़ा, लेकिन पहले कमरे में कौन गया अभी ये पता नहीं चल पाया। चर्चा है कि दोस्त और नौकर घर मे ही थे उस वक्त,जब सुशांत ने सुसाइड किया। आस-पास के लोगों का कहना है कि वो डिप्रेशन में थे,शायद यहीं सुसाइड की वजह रही होगी। खैर सच्चाई क्या है यह तो जांच-पड़तास के बाद ही पता चलेगा।