पूर्व सीएम की बेटी बनीं कर्नल, घायल सैनिकों का करेगी इलाज

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 02:34 PM (IST)

बच्चे पर उसके परिवारिक माहौल का बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। अपने करियर के बारे में बच्चा वहीं राह पकड़ता है जिस पर उनके मां-बाप चल रहे होते हैं जैसे नेता का बच्चा नेता, डॉक्टर का बच्चा डॉक्टर, वकील का बच्चा वकील आदि। ऐसा सुनने में कम ही मिलता है कि नेता का बच्चा फौज में जाए लेकिन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के सांसद पोखरियाल निशंक। अपनी बेटी श्रेयशी निशंक पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। 


श्रेयशी ने आर्मी मेडिकल सर्विसेज के MOBC 224 कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है और वह अब वह कर्नल बन गई हैं। उनकी तैनाती रुड़की के आर्मी हॉस्पिटल में की गई है, जहां वो घायल सैनिकों का इलाज करेंगी। बेटी की इस कामयाबी पर पोखरियाल निशंक बहुत खुश हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से दी थी कि खुशी है कि मेरी बेटी ने उत्तराखण्ड की उच्च परंपरा को जीवित रखने में योगदान दिया है। मैं प्रदेश और देश की सभी बेटियों को आह्वान करना चाहता हूं कि उन्हें सेना को बतौर कैरियर चुनकर उत्तराखण्ड और देश को गौरवान्वित करना चाहिए।

 

 

 

 

Content Writer

Priya verma