पहली बार बिकनी वैक्स करवा रही हैं तो आपको पता होनी चाहिए ये बातें

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 06:41 PM (IST)

पंजाब केसरी(ब्यूटी): शरीर को साफ सुुथरा रखने के लिए लड़कियां बॉडी ब्लीच और वैक्स का सहारा लेती है। बॉडी वैक्स के अलावा बिकनी वैक्स पर भी कई लड़कियां वैक्स का इस्तेमाल करती हैं। आप भी बिकनी वैक्स करवाना चाहती हैं लेकिन इसको लेकर मन में कुछ सवाल या डर है तो इसके लिए कुछ बातें जानना बहुत जरूरी है। सबसे पहले यह बात तय करें कि जिससे आप वैक्स करवा रही हैं वह पूरी तरह से ट्रेंड हो। 

1. प्रोफैशनल वैक्स
इस तरह की वैक्स घर पर नहीं कि जा सकती। इसके लिए जरूरी है कि किसी प्रोफैशनल से ही वैक्स करवाएं। यह सोच रही हैं कि आपको उनके सामने शर्म आएगी तो मन से यह ख्याल हटा दें। उनका यह रोज का काम हैं। आप ऐसी पहली कस्टमर नहीं हैं जो इस तरह की वैक्स करवा रही हैं। 

2. पहले करें ट्रिम
वैक्स करवाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि बिकनी लाइन की स्किन बहुत सॉफ्ट होती है। इसके लिए बालेों को पहले ट्रिंम कर लें। 

3.एक्सरसाइज ना करें
कसरत करते वक्त शरीर से बहुत सारा पसीना निकलता है,जिससे बाल आसानी से जड से नहीं निकलते। 

4. नहाएं
वैक्स करवाने पार्लर जा रही हैं तो हमेशा नहा कर ही जाएं। स्किन पर साबुन का इस्तेमाल कम करें। बॉडी वॉश का ही इस्तेमाल करें। 

Punjab Kesari