ट्रेंडी पायदान से एंट्री करते ही बनाएं Impression - Nari

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 01:40 PM (IST)

घर में जरूरत की हर चीज को अच्छी तरह से सजा कर रखा जाए तो वे डेकोरेशन का हिस्सा बन जाती है। वॉल पेपर, लैंप, स्टिकल पेटिंग, सेंटर टेबल, डायनिंग टेबल, तस्वीरें, सीनरी आदि ऐसा बहुत सामान है जो घर को खूबसूरत बनाने में अहम भूमिका निभाता है। घर की एंट्री में सबसे पहले पायदान पर ही हर किसी का ध्यान जाता है। जिसे अक्सर हम लोग नजरअंदाज कर देते हैं। 


रग्स यानि पायदान मेन गेट,किचन, बाथरूम और बेडरूम आदि में रखा जाता है। यह सिर्फ पैरों का धूल-मिट्टी साफ करने के काम ही नहीं आता बल्कि इसके यूनिक डिजाइन्स आपके घर को स्पैशल लुक भी देते हैं। बच्चों के कमरे में आप कार्टून या नर्सरी थीम के फुट मैट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

मेन गेट के बाहर पैबल स्टोन या फिर लकड़ी से बने फुट मैट भी अच्छे लगते हैं। 


राउड शेप में भी आपको अलग-अलग डिजाइंस मिल जाएंगे। 


बच्चों के लिए नर्सरी थीम के मैट करें इस्तेमाल 

 

 

 

Content Writer

Priya verma