बेजान नाखूनों में जान डालने के लिए फॉलो करें ये Tips, कुछ ही दिन में हो जाएंगे Soft और मजबूत

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 10:12 AM (IST)

शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ ही नाखूनों की सेहत का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि इन्हें कीटाणु आसानी से अपना शिकार बना सकते हैं। इसी के साथ ट्रेंड को फॉलो करने के लिए हम नाखूनों पर तरह-तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। जिनसे हमारे नाखून बेजान हो जाते है। लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि नाखूनों की देखभाल आप घर में मौजूद आंवला से भी कर सकती हैं तो चलिए जानते है इसके बारे में।

सामग्री

गुलाब जल
आंवला
कॉटन

 

इस तरह करें इस्तेमाल

1 नाखूनों को नेल रिमूवर से साफ करने के बाद हल्के गुनगुने पानी में करीब 2 से 5 मिनट तक डुबोकर रखें। ऐसा करने से आपके नाखून बेहद सॉफ्ट हो जाएंगे।

2 इसके बाद 3 से 4 आंवला लेकर उसका पेस्ट बना लें और उसे एक बाउल में डाल दें। अगर आप चाहे तो इसमें विटामिन-ई के कैप्सूल को काटकर डाल सकती हैं।

3 इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके आप नाखूनों के ऊपर लगा लें। नाखूनों के अंदर व क्यूटीक्लस में आंवला को अच्छी तरह से लगाएं।   

4 इसे नाखूनों पर लगभग 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें और पानी के साथ अच्छे से साफ कर लें।

5 अब आप नाखूनों के क्यूटीक्लस को नेल फाइनर की मदद से शेप दे सकती हैं और नेल फाइनर की मदद से नाखूनों को भी आकार दें।

6 फिर गुलाब जल को कॉटन पैड में लेकर नाखूनों के अंदर और बाहर अच्छी तरह से साफ कर लें।

7 ऐसा करने के बाद आप मॉइस्चराइजर को हाथों और नाखूनों में लगा सकती हैं। बता दें कि इसी तरह आप पैरों के नाखूनों की भी देखभाल कर सकती हैं।

 

 

 

Content Writer

vasudha