Cleaning Tips: इन टिप्स से करें माइक्रोवेव की सफाई, बनाएं उसे बैक्टीरिया फ्री

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 05:06 PM (IST)

किचन में काम करने के लिए अलग-अलग मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें माइक्रोवेव बेहद ही खास मशीन है। इससे खाना बनाने में आसानी होती है। मगर इसकी सफाई का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। नहीं तो गंदगी के कारण इसमें कीड़े आ सकते हैं। ऐसे में बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बढ़ता है। ऐसे में आज हम आपको माइक्रोवेव साफ करने के कुछ आसान टिप्स बताते हैं... 

माइक्रोवेव का सामान निकाले बाहर

सबसे पहले रैक्‍स, ग्रिल और टिन माइक्रोवेव से बाहर निकाल लें। ताकि इसकी अच्छे से सफाई की जाए। 

ऐसे करें माइक्रोवेव के सामान की सफाई

अब एक बाउल में 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और गुनगुने पानी मिलाएं। इसमें सारी चीजों कुछ देर तक डुबोएं। इससे चिपचिपाहट, दाग, धब्बे अपने आप साफ हो जाएंगे। उसके बाद इसे सोडा सल्यूशन से निकालकर ताजे या ठंडे पानी से धोकर सूख कपड़े से साफ कर लें। 

PunjabKesari

ऐसे करें माइक्रोवेव की अंदर से सफाई

इसके लिए एक बाउल में 1-1 बड़ा चम्मच नींबू का रस, बेकिंग सोडा और जरूरत अनुसार पानी मिलाएं। फिर इस मिश्रण को स्‍प्रे की बोतल भर लें। अब इससे माइक्रोवेव के अंदर छिड़कर सूखे कपड़े से साफ करें। इससे गंदगी, चिपचिपाहट दूर होकर नींबू की धीमी-धीमी खूशबू आएगी। 

पुराने ब्रश का करें इस्तेमाल 

साबुन को पानी में मिलाकर घोल बनाएं। फिर पुराने ब्रश की मदद से माइक्रोवेव व ओवन की अंदर से सफाई करें। बाद में सूखे कपड़े से इसे साफ करके कुछ देर खुला रहने दें। इससे इसके दाग-धब्बे व बदबू दूर हो जाएगी। 

ऐसे करें माइक्रोवेव का दरवाजा साफ 

एक बाउल पानी में 2 बड़े चम्मच सिरका मिलाएं। फिर इसमें कपड़ा डुबोकर ओवन व माइक्रोवेव का दरवाजा साफ करें। 

ऐसे दूर करें बदबू

एक बाउल पानी में पुदीने की कुछ पत्तियां या नींबू काटकर डालें। फिर इसे माइक्रोवेव के अंदर रखकर 5-10 मिनट तक चलाएं। फिर इस मिश्रण को 1 घंटे तक इसमें रहने दें। इससे माइक्रोवेव में आने वाली बदबू दूर हो जाएगी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static