मेकअप से पहले अपनाएं ये टिप्स, फिर नहीं होगी कोई प्रॉबल्म

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 02:10 PM (IST)

इसमें कोई शक नहीं की मेकओवर आपकी लुक को एक दम चेंज कर देता है। एक परफेक्ट मेकअप जहां आपको सुंदर दिखाने में मदद करता है, वहीं इससे आप खुद को आत्म विश्वास से भरा भी महसूस करते हैं। अगर आप रोज मेकअप करती हैं तो हो सकता है आपकी त्वचा को कुछ हद तक नुकसान पहुंचे। ऐसे में अपनी कोमल त्वचा को किसी भी नुकसान से बचाने के लिए मेकअप करते वक्त कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान जरुर रखें। जैसे कि...

 

आईब्रोज़

आईब्रोज़ आपके चेहरे को शेप देने में काफी मददगार है। आईब्रोज बनाते वक्त हमेशा ध्य़ान रखें कि यह आपके फेस शेप के अनुसार ही हों। जब आप मेकअप करें तो फाउंडेशन लगाते वक्त या फिर आइब्रोज को शेप देते वक्त भी इन पर खास ध्यान दें।

मेकअप वीडियोज

आजकल सेल्फ मेकअप करने से जुड़ी की वीजियोज ऑनलाइन हैं। मगर पूरी तरह वीडियो की जांच करने के बाद ही उसमें बताई गई बातें फॉलो करें। बेहतर रहेगा अपनी स्किन के हिसाब से ही अपने मेकअप प्रोडक्ट चुनें। अगर किसी वीडियो को फॉलो कर ही रहीं हैं तो एक बार ट्रायल लेना न भूलें।

हाइलाइटिंग

जरुरी नहीं हाइलाइटिंग हर फेस पर सूट करें। आप इसके अलावा और भी ऑप्शन फॉलो कर सकते हैं।

लिपस्टिक

लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को मॉइस्चराइज करना न भूलें। इससे आपके होठों पर दरारें नजर नहीं आएंगी।

ड्राई स्किन

जिनकी स्किन ड्राई है उन्हें पाउडर का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इससे उनकी त्वचा और भी ज्यादा ड्राई लगेगी।

तो ये थे मेकअप करने से पहले ध्यान में रखने वाली छोटी-छोटी बातें। 
 

Content Writer

Harpreet