सर्दियों की शुरुआत में ही अपनाएं ये टिप्स, चेहरा दिखेगा ग्लोइंग और हेल्दी

punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 10:54 AM (IST)

सर्दियों में स्किन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ठंडी हवा के संपर्क में आने से त्वचा में खिंचाव बढ़ने लगता है। इसके कारण स्किन डल व ड्राई नजर आने लगती है। ऐसे में चेहरा समय से पहले ही बूढ़ा नजर आने लगता है। मगर ब्यूटी एक्सपर्ट अनुसार, आप डेली रूटीन में कुछ ब्यूटी टिप्स अपनाकर स्किन संबंधी इन छोटी-बड़ी समस्याओं से बच सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में...

चेहरे पर शहद से करें मसाज

चेहरे पर शहद लगाकर 5 से 10 मिनट मसाज करें। बाद में ताजे पानी से धो लें। इससे ड्राई स्किन की समस्या दूर होगी। हफ्ते में 4-5 बार ऐसा करने से स्किन पर नेचुरल ग्लो आएगा और झुर्रियां कम होगी।

PunjabKesari

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट पैक

एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1/2 चम्मच नींबू और संतरे का रस मिलाकर लगाएं। इसे सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें। इससे चेहरा पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाएगा।

नमक वाले पानी से नहाएं

पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर स्नान करें। इससे त्वचा पर जमी गंदगी, थकान, तनाव दूर होता है। इसके अलावा इससे हड्डियों के दर्द से भी राहत मिलती है।

सर्दियों के लिए बेस्ट नाइट क्रीम

एक बड़े चम्मच मलाई में 1 चम्मच गिल्सरीन, गुलाबजल व जैतून तेल को अच्छी तरह मिक्स करें। इसे नाइट क्रीम की तरह यूज करें। सुबह पानी से चेहरा धो लें।

PunjabKesari

स्टीम लेना भी जरूरी

अगर आपको पिंपल की परेशानी है तो हफ्ते में 2 बार स्टीम लें। इससे पिंपल्स दूर और स्किन फ्रेश होती है। इसके साथ ही त्वचा पर नेचुरल ग्लो भी आता है।

मुंहासों का रामबाण इलाज नीम पैक

नीम के जीवाणुरोधी गुण मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ते हैं। इसके लिए आप नीम पेस्ट में गुलाबजल और नींबू का रस मिलाकर 10 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। बाद में पानी से चेहरा धो लें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static