दिवाली पर स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं ये 5 फैशन टिप्स

punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 10:42 AM (IST)

दिवाली का पर्व आने ही वाला है। इस दौरान महिलाएं खासतौर पर पारंपरिक तरीके से तैयार होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ फैशन टिप्स लेकर आए है। इसकी मदद से आप सिंपल पर स्टाइलिश व अट्रैक्टिव लुक पा सकती है।

ऐसे हो दिवाली के आउटफिट

दिवाली एक पारंपरिक त्योहार है। इसलिए इस दिन पारंपरिक परिधान चुनें। आप साड़ी, कुर्ती, शरारा, सलवार सूट, अनारकली सूट आदि ट्राई कर सकती हैं। आप इस दिवाली रफल साड़ी पहन सकती है। इससे आपको टेड्रिशनल और ग्लैमरस लुक मिलेगा। इसके अलावा साड़ी को इंडो वेस्टर्न तरीके से पहनना भी सही रहेगा। मैरिड वुमेन पूरा पारंपरिक लुक पाने के लिए बनारसी या सिल्क साड़ी पहन सकती हैं।

कपड़ों का रंग सही रंग चुनें

त्योहारों के मौके पर लाल, पीला, नारंगी, पिंक रंगों के कपड़े अधिक पहने जाते हैं। इन्हें शुभ रंग माना जाता है। ऐसे में आप अपनी अपनी ड्रेस इनमें से किसी रंग की खरीदें।

ऐसा हो हेयर स्टाइल

अपने लुक को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए स्टाइलिश हेयर स्टाइल चुनें। इससे आपकी सिंपल ड्रेस भी आपको आकर्षित लुक देगी। आप बालों का जुड़ा बनाकर गजरा या अन्य फूल लगा सकती है। साइड ब्रेड करना भी सही रहेगा। इसके अलावा आप आधे बालों को पिन से सेट करके उसपर हेयर एक्सेसरीज लगा सकती है।

ज्वेलरी

दिवाली पर पारंपरिक लुक पाने के लिए एथनिक आउटफिट के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहने।‌‌ आजकल ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी काफी टेंड में है। आप इसे पहन सकती है। नहीं तो हल्के साधारण आउटफिट पर हैवी ज्वेलरी पेयर करें। आप ड्रेस से मैचिंग या मेटल के सिर्फ झुमकों को भी कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा चोकर नेकपीस पहनना भी सही रहेगा।

मेकअप

दिवाली के मौके पर अपने पारंपरिक आउटफिट के हिसाब से ही  मेकअप करें। अधिक ड्रामेटिक मेकअप करने से बचें। सिंपल पर अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए आंखों पर काजल, आईलाइनर, ममस्कारा लगाएं। साथ ही ड्रेस से मैचिंग या लाइट कलर की लिपस्टिक लगाएं। इससे आपको सिंपल पर कम्पलिट लुक मिलेगा।

 

Content Writer

neetu