Travel Tips: अपनाएं ये 10 मनी हैक्स, पाएं टेंशन फ्री यात्रा और करें बचत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 12:04 PM (IST)

नारी डेस्क: विदेश यात्रा का सपना हर किसी का होता है, लेकिन पैसों की चिंता अक्सर इस अनुभव को तनावपूर्ण बना देती है। यदि आप अपनी यात्रा को पूरी तरह से एंजॉय करना चाहते हैं, तो सही मनी मैनेजमेंट बेहद जरूरी है। अनजाने में ज्यादा पैसे खर्च करने या गलत जगह पर पैसे लगाने से बचने के लिए कुछ आसान मनी हैक्स अपनाना फायदेमंद हो सकता है। बैंक बाजार के मुताबिक, यहां हम आपको 10 ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जो आपकी विदेश यात्रा को बजट में रखने और टेंशन फ्री बनाने में मदद करेंगे।

बैंक को अपनी यात्रा के बारे में बताएं

विदेश यात्रा पर जाने से पहले अपने बैंक को सूचित करना बेहद जरूरी है। इससे आपके क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर कोई भी असामान्य ट्रांजेक्शन ब्लॉक नहीं होंगे, और आप बिना किसी परेशानी के विदेश में कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे।

एयरपोर्ट पर करेंसी न बदलें

एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज करना महंगा पड़ सकता है, क्योंकि यहां पर एक्सचेंज रेट बहुत कम होते हैं। यात्रा से पहले ही विदेशी मुद्रा खरीदने की कोशिश करें। यदि ऐसा न कर सकें, तो डेस्टिनेशन पर बैंक या एटीएम से करेंसी निकालना बेहतर रहेगा।

PunjabKesari

क्रेडिट कार्ड की फीस चेक करें

विदेश में कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले यह जान लें कि आपके कार्ड पर क्या शुल्क लिया जाएगा। कुछ इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड्स में कम फीस लगती है, इसलिए ऐसे कार्ड्स का इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज शादी के बंधन में बंधेंगे, सामंथा रुथ प्रभु से पहले ले चुके हैं तलाक!

यात्रा के लिए बजट बनाएं

यात्रा के खर्च के लिए एक बजट तैयार करें। इससे आपको यह अंदाजा होगा कि आपको कितने पैसे साथ ले जाने हैं और हर दिन कितना खर्च करना है। साथ ही कुछ अतिरिक्त पैसे रखें, ताकि अगर किसी आकस्मिक स्थिति का सामना करना पड़े तो काम आ सकें।

PunjabKesari

कई पेमेंट ऑप्शंस साथ रखें

विदेश यात्रा के दौरान नकद, क्रेडिट कार्ड, और फॉरेक्स कार्ड जैसे पेमेंट ऑप्शंस रखना चाहिए। इससे आप किसी भी परिस्थिति में तैयार रहेंगे और जरूरत पड़ने पर किसी एक विकल्प का उपयोग कर सकेंगे।

नकद और कार्ड्स को अलग-अलग रखें

अपने पैसे और कार्ड्स को अलग-अलग जगह पर रखें। थोड़ा सा नकद और एक कार्ड हमेशा अपने पास रखें और बाकी को अपनी बैग में या किसी सुरक्षित जगह पर रखें। इससे अगर आपका बैग खो जाए तो भी आपके पास पैसे और कार्ड्स होंगे।

PunjabKesari

घर के बिल्स का ध्यान रखें

लंबी यात्रा पर जाने से पहले घर के सभी बिल्स का ध्यान रखें। आप ऑटोमेटिक पेमेंट सेट कर सकते हैं या फिर किसी परिवार के सदस्य से मदद ले सकते हैं, ताकि यात्रा के दौरान घर के बिल्स समय पर भरे जाएं।

इंटरनेशनल फोन प्लान लें

विदेश में फोन कॉल्स और डेटा का खर्च बढ़ सकता है, इसलिए एक अच्छा इंटरनेशनल फोन प्लान लें। साथ ही, लैंडिंग से पहले अपने फोन का डेटा बंद कर दें, ताकि अप्रत्याशित खर्च से बच सकें।

पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें

पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ने से बचें क्योंकि यह सुरक्षित नहीं होता। बैंकिंग या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय अपना डेटा प्लान इस्तेमाल करें, ताकि आपके पैसों की सुरक्षा बनी रहे।

ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर लें

विदेश यात्रा से पहले ट्रैवल इंश्योरेंस ले लेना जरूरी है। यह इंश्योरेंस खोए हुए सामान, फ्लाइट डिले, और मेडिकल इमरजेंसी जैसी घटनाओं से बचाव में मदद करेगा और आपको यात्रा के दौरान मानसिक शांति देगा।

PunjabKesari

बैंक बाजार क्या है?

बैंक बाजार एक व्यक्तिगत फाइनेंस मैनेजमेंट ऐप है, जो आपके खर्चों को ट्रैक करता है। यह ऐप सुरक्षित तरीके से आपके खर्चों की जानकारी देता है और किसी भी गलत लेन-देन पर आपको अलर्ट करता है, जिससे आप अपने खर्चों को आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं।

इन सरल मनी हैक्स को अपनाकर आप अपनी विदेश यात्रा को न केवल टेंशन फ्री बना सकते हैं, बल्कि बजट के भीतर भी रख सकते हैं।

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static