Lockdown: घर पर बोर हो रहे हैं बच्चे तो इस Creativity में लगाएं उनका मन

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 04:25 PM (IST)

लॉकडाउन के कारण बच्चों का घर में बोर होना आम बात है। ऐसे में आप उनका मन गमलों को सजाने में लगा सकती है। वहीं बच्चों को पेंटिंग करना बेहद पसंद होता है। ऐसे में उनका टाइम पास होने के साथ वे खुश भी रहेंगे। साथ ही सुंदर-सुंदर Flower Pot से आपके घर की खूबसूरती पर चार-चांद लग जाएंगे। 

PunjabKesari

घर पर बेकार पड़े जाल (net) को गमले पर चिपकाएं। 

PunjabKesari

बच्चों से गमले पेंट करवाएं। 

PunjabKesari

इससे बच्चे का मन भी लगेगा। साथ ही वे नई चीज भी सिखेंगे। 

PunjabKesari

अगर आपके बच्चे की ड्राइंग अच्छी है तो उससे अलग-अलग डिजाइन बनवाएं। 

PunjabKesari

आप चाहे तो खुद को बच्चे को कुछ ड्रॉ करके दे सकती है। 

PunjabKesari

इसतरह की तितलयों से गमला बेहद सुंदर लगेगा। 

PunjabKesari

ऐसा गमला भी सुंदर लगेगा। 

PunjabKesari

आप बच्चों से अलग-अलग कार्टून बना सकती है। 

PunjabKesari

गमले को स्टोन से सजाना भी सही रहेगा। 

PunjabKesari

स्टोन से गमला भी तैयार किया जा सकता है। इसके लिए बस आपको स्टोन और गोंद की जरूरत होगी। 

PunjabKesari

आप चाहे तो गमले के ऊपर भी बच्चों से स्टोन लगवा सकती है।

PunjabKesari

ऐसा डिजाइन बनाने के लिए गमले को पेंट करके उसपर कागज, स्टोन या कलरफुल टेप चिपकाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static