वेडिंग सीजन का Hot Trend, दुल्हनें पसंद कर रही लाइटवेट Flower Haathphool

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 12:56 PM (IST)

2021 की मॉर्डन दुल्हनें अपने ब्राइडल ट्राउजर से लेकर ज्वैलरी को लेकर बहुत संजीदगी से सोचती हैं क्योंकि उनकी इच्छा होती है कि उनका ब्राइडल पहनावा ऑफबीट और इंस्टा-योग्य हो। बात अगर शादी के गहनों की हो तो आजकल की दुल्हनें भारी पारंपरिक गहनों की बजाए लाइटवेट स्टेटमेंट ज्वेलरी ज्यादा पसंद कर रही हैं।

PunjabKesari

दुल्हन के गहनों की बात करें तो 2021 की शादियों में फ्लोरल हाथफूल हाथफूल डिजाइन एक हॉट ट्रेंड बन गया है। हाथ फूल को हाथ कमल, हाथ की जंजीर और हाथ पांजा के नाम से भी जाना जाता है। आप इन खूबसूरत हाथफूल ज्वैलरी पीस को सिर्फ शादी ही नहीं बल्कि लेडीज संगीत, मेहंदी, हल्दी, बैचलरेट, यहां तक कि स्फेयर सेरेमनी में भी पहन सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप भी अपनी शादी के लिए Flower Haathphool ढूंढ रही हैं तो परेशान ना हो। यहां हम आपको Flower Haathphool के कुछ आइडियाज दिखाएंगे, जिससे आप अपने D-Day के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं। चलिए देखते हैं हाथफूल के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स

PunjabKesari

सुगंधित मोगरा या चमेली के फूलों से बने हाथफूल के भी वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट है।

PunjabKesari

कलाई बैंड स्टाइल वाला हाथफूल भी वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

रिंग व कलीरे स्टाइल कड़े वाली फ्लोरल हाथफूल ज्वैलरी देखने में बेहद शानदार लगती है।

PunjabKesari

आपकी शादी के लिए लैवेंडर और सफेद रंग में रेशम के फूलों वाला यह हाथफूल ज्वैलरी डिज़ाइन बहुत ही खूबसूरत है।

PunjabKesari

गुलाबी साड़ी या लहंगे की खूबसूरती से मेल खाने के लिए पेस्टल पिंक और हॉट पिंक वाले हाथफूल चुन सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static