हेयर स्टाइल के 10 लेटेस्ट आइडियाज आप भी करे ट्राई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 02:15 PM (IST)

हेयर स्टाइल: शादी का पल हर लड़की की जिंदगी का खास पल होता हैं, जिसमें वह कोई कमी नहीं रखना चाहती। अपने ब्राइडल आउटफिट से लेकर हेयर स्टाइल तक सब परफेक्ट चाहती हैं। बात ब्राइडल हेयर स्टाइल (Bridal Hair Style )की करें तो इन दिनों फ्लॉवर्स हेयरडू काफी ट्रैंड में है जिसे आम लड़की से लेकर सेलिब्रिटीज अपने ब्राइडल लुक में अहमियत दे रही हैं।

फ्लोरल हेयर स्टाइल के डिजाइन

आपको याद है कि अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी में हेयर स्टाइल में गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया था। जी हां, वहीं स्टाइल इन दिनों काफी ट्रेंड में है। अगर आप भी अपनी शादी में कुछ डिफरैंट लुक चाहती हैं तो अलग-अलग फूलों की एक्सेसरीज से अपने हेयर स्टाइल को खूबसूरत लुक दें। चलिए आज हम आपको ब्राइडल हेयरस्टाइल के ट्रैंडी डिजाइन्स व उनके साथ सूट करने वाले फूलों के बारे में बताते हैं। 

Hair Style Design Image - हेयर स्टाइल डिजाइन इमेज 

हेयरस्टाइल के लिए बेस्ट फ्लॉवर्स

आजकल दुल्हनें ऑर्टिफिशियल फूलों के बजाएं रियल फ्लॉवर्स को बालों में लगाना पसंद कर रही हैं। इससे एक फ्रेशनेस का एहसूस होता रहता है दूसरा हेयरस्टाइल भी काफी यूनिक लगता है। मगर ऐसा नहीं कि ऑर्टिफिशियल फ्लॉवर्स की डिमांड कम हो रही। बस यह सबकी अपनी-अपनी पसंद है। दरअसल असली फूल ज्यादातर देर रहने पर मूर्झा जाते है लेकिन नकली फूलों की एक्सेसरीज लंबे समय तक चल जाती है। बात अगर हेयरडू को सजाने के लिए ट्रैडी फूलों की करें तो आप पिंक, रेड, व्हाइट गुलाब, मोंगरा व बेबी ब्रेथ(Babys breath) जैसे फ्लॉवर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो ज्यादा यूनिक लुक देते हैं। 

 Latest Hair Style Design Image - लेटेस्ट हेयर स्टाइल डिजाइन इमेज 

10 बेस्ट फ्लॉवर्स हेयरस्टाइल

वैसे तो दुल्हन शादी के दिन बन बनाती हैं लेकिन बाकी फंक्शन में दूसरे हेयर स्टाइल ट्राई किए जा सकते हैं जिनमें फ्लॉवर्स का अलग-अलग तरीके से लगाया जा सकता हैं। 

Best Bun Hairstyles Image - बेस्ट बन हेयर स्टाइल इमेज

आप बन को रियल फ्लॉवर्स के साथ यूं कवर कर सकती हैं जो काफी यूनिक व ट्रैंडी हेयर स्टाइल हैं। 

Unique Floral Bun Hairstyles Image - यूनिक फ्लोरल बन हेयर स्टाइल इमेज

Floral Bridal Bun Image  - फ्लोरल ब्राइडल बन इमेज 

आप सिर्फ बन के लिए रियल रोज़ ही नहीं बल्कि कई तरह के फूल भी यूज कर सकती हैं जो आपको डॉल जैसा लुक देंगे। 

Hairstyles for Weddings Image   - हेयर स्टाइल फॉर वेडिंग 

शादी के लहंगे के साथ मैच करके आप रेड रोज़ बन भी ट्राई कर सकती हैं जो आपको अट्रेक्टिव लुक देगा। ध्यान रखें कि आपको दुपट्टा हमेशा नेट का होना चाहिए क्योंकि आपके यह खूबसूरत फ्लॉन्ट होगा। 

Floral Bun Hairstyles Image  - फ्लावर बन हेयर स्टाइल

आप पूरे जुड़े को फूलों से कवर न करते हुए सिर्फ Outlined Floral Bun ट्राई करें जो आपको सिंपल के साथ एलिगेंट लुक भी देगा। 

Floral Bun Hairstyle Image  - फ्लावर बन हेयर स्टाइल

आप सीजनल फूलों जैसे मोंगरा फूलों की मदद से अपने बन को यूं क्रॉसिंग लुक दे सकती हैं जो डिफरैंट के साथ यूनिक आइडिया भी हैं। 

Floral Bun For Bride Image -   फ्लावर बन फॉर ब्राइड इमेज 

आप अपनी कॉकटेल पार्टी या मेहंदी फंक्शन पर फ्रेश बड़े साइज का फूल लेकर जुड़े के साइड पर यूं पिनअप कर सकती हैं जो आपक सिंपल के साथ डीसेंट लुक भी देगा। 

Best Bun Hairstyles Image - बेस्ट बन हेयर स्टाइल इमेज

साइड फ्लॉवर बन के लिए आप ऑर्टिफिशियल फूल भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Stunning Floral Bridal Bun Image  - स्टनिंग फ्लोरल ब्राइडल बन इमेज 

अपनी मेहंदी या हल्दी पर प्रिंसेस लुक चाहती हैं तो बेबी फूलों के साथ अपने साइड स्वेप्ड हेयरस्टाइल को यूं सजा सकती हैं। 

Floral Hairstyles for Weddings Image   - फ्लावर हेयर स्टाइल फॉर वेडिंग 

अपनी मेहंदी सेरेमनी पर फ्लॉवर टियारा हेयर स्टाइल ट्राई करें। 

Content Writer

Sunita Rajput