कलरफुल फ्लोर मैट्स के साथ यूं सजाएं अपना घर

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 04:43 PM (IST)

हर कोई अपने घर की सजावट बहुत शौंक और प्यार के साथ करता है। दिवारों की सजावट के लिए ढेर सारे पेटिंग्स डिजाइन मार्किट में मौजूद हैं। आज हम यहां बात करेंगे घर के फ्लोर यानि जमीन को सजाने की...

 

पहले जमाने में लोग घर पर ही जमीन पर बिछाने के लिए मैट्स तैयार किया करते थे। जिन पर बैठकर सभी परिवार के लोग खाना खाते और बच्चे बैठकर पढ़ते-लिखते या फिर खेलते। मगर आजकल इन मैट्स ने भी ट्रेंड का रुप ले लिया है। भोजन करने के लिए जहां आजकल अलग-अलग डिजाइन के डाइनिंग टेबल मार्किट में मिल जाते हैं वहीं फ्लोर मैट्स ड्राईंग रुम की शोभा बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं। आज हम आपके लिए बहुत ही अलग और खास फ्लोर मैट्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप भी अपने घर में बिछाकर घर को एक नई लुक दे सकते हैं...
 

अगर ड्राइंग रुम या फिर स्टडी रुम की जगह कम है तो आप गोल आकार के फ्लोर मैट बिछा सकते हैं। 

हाथ से बने फ्लोर मैट भी लोगों द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं। अगर आपकी पसंद सिंपल है तो आप इस तरह हैंडमेड फ्लोर मैट्स बिछा सकते हैं। 

लकड़ी से बने फ्लोर के लिए इस तरह कंटरास्ट लुक में फ्लोर मैट्स बिछा सकते हैं। 

कंटरास्ट कलर फ्लोर मैट्स भी काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप कमरो को ब्राइट लुक देना चाहते हैं तो इस तरह ब्राइट कलर के फ्लोर मैट बिछाएं।

प्रिंटिंड फ्लोर मैट्स

तो इस तरह आप अपनी मनपसंद के फ्लोर मैट्स खरीद कर घर  को एक नई और शानदार लुक दे सकते हैं। 

Content Writer

Harpreet