पहली महिला पहलवान विनेश ने एयरपोर्ट पार्किंग में की सगाई, जानिए यही क्यों हुई रस्म?

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 11:39 AM (IST)

विनेश फोगाट एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान है। गोल्ड मेडल जीतने के बाद देश वापिस लौटी विनेश ने आइजीआइ एयरपोर्ट पर उतरते ही सोमवीर राठी को अंगूठी पहनाकर सगाई कर ली। तिरंगा ओढ़े विनेश ने एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया के पास सगाई की रस्म निभाई। इस मौके पार उनकी मां औप सोमवीर के रिश्तेदार भी मौजूद थे। 

 

क्यों हुई एयरपोर्ट पर सगाई? 
विनेश का 25 अगस्त को बर्थडे था और सोमवीर उनके बर्थ डे पर सगाई करना चाहते थे। जकार्ता से रात सवा नौ बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची विनेश के साथ सोमवीर 12 बजने से पहले ही सगाई करना चाहते थे इसलिए उन्होने एयरपोर्ट की पार्किंग पर ही यह रस्म अदा की। 

दोनों की है 7 साल से दोस्ती
विनेश और सोमवीर दोनों 7 साल से दोस्त हैं। तीन दिन पहले ही विनेश ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर सोमवीर से दोस्ती की बात कबूली थी। इसके साथ ही विनेश ने अपने फैन्स के साथ यह बात भी सांझा की कि यह उनका अब तक का सबसे अच्छा निर्णय है। गोल्डन गर्ल विनेश की सगाई से उनके फैंस बहुत खुश हैं। 

 

 

 

Content Writer

Priya verma