पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक का पहला वीडियो आया सामने, इस तरह बनाया गया यात्रियों को बंधक
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 02:56 PM (IST)

नारी डेस्क: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पेशावर जाने वाली एक यात्री ट्रेन को हाईजैक करने वाले बलूच विद्रोहियों ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने यात्रियों को बंधक बनाने से पहले ट्रैक को उड़ा दिया था। वीडियो में दिखाया गया है कि 400 से ज़्यादा यात्रियों को लेकर जा रही जाफर एक्सप्रेस सिबी शहर से गुजर रही थी, तभी ट्रैक पर हुए बम विस्फोट के कारण उसे रुकना पड़ा।
Latest from #BLA
— Gidroshian Baloch گِدروشین بلوچ (@AzaadBalach) March 12, 2025
Visuals of the Attack and Seizure of Jaffar Express by Baloch Liberation Army pic.twitter.com/WDiPGEi1TY
इस घटना में अभी तक 30 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है। वीडियो में ट्रेन के इंजन से काले धुएं का विशाल गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद बंधी बनाए लाेग भी इस वीडियो में नजर आए। इससे पहले रिहा किए गए बंधकों की भी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई थी, जिसमें यात्री बेहद बुरी हालत में दिखाई दिए।
सूत्रों ने बताया कि बलूचिस्तान के कच्ची जिले में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकवादियों द्वारा 400 से अधिक यात्रियों को ले जा रही ट्रेन का अपहरण करने के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 150 से अधिक बंधकों को बचाया है। अब तक जाफर एक्सप्रेस के अपहरण में शामिल 27 आतंकवादी सुरक्षा अभियान में मारे गए हैं। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने दर्जनों महिलाओं और बच्चों सहित 155 बंधकों को बचाने में कामयाबी हासिल की।
नौ बोगियों वाली इस ट्रेन में कम से कम 400 यात्री सवार थे, जो एक महीने के निलंबन के बाद चल रही थी। बलूचिस्तान में सबसे शक्तिशाली अलगाववादी समूह बीएलए ने जल्द ही अपहरण की जिम्मेदारी ली और बलूच राजनीतिक कैदियों और लापता व्यक्तियों की रिहाई की मांग की, जिनके बारे में उनका दावा है कि उन्हें पाकिस्तानी सेना ने जबरन गायब कर दिया था। आतंकवादी समूह ने 48 घंटे की समयसीमा तय की है, जिसमें मांगें पूरी न होने पर ट्रेन को "पूरी तरह से नष्ट" करने की धमकी दी गई है। उन्होंने सैन्य अभियान के प्रतिशोध में 10 बंधकों को मारने की भी धमकी दी है।