लगाएं यह बाम, सिर दर्द से मिलेगा तुरंत आराम

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2017 - 04:35 PM (IST)

सिरदर्द का घरेलू इलाज :  आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में काम का तनाव इतना बढ़ गया है कि लोगों को सिर दर्द जैसी समस्या का रोजाना सामना करना पड़ता है। कई लोग ऐसे हैं जो सिर दर्द को बिल्कुल बर्दाशत नहीं कर पाते और इससे राहत पाने के लिए वे पेनकिलर का सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अगर सिर दर्द होने पर तुरंत पेनकिलर खाई जाए तो इससे सेहत पर काफी बुरे प्रभाव पड़ते हैं। इससे बेहतर तो यही आपके लिए कि आप पेनकिलर की जगह कुछ घरेलू उपचारों पर ध्यान दें।  सिर दर्द में न खाएं दवाई, लगाएं यह Homemade Balm

आज हम आपको एक ऐसे बाम के बारे में बताएंगे जिसे लगाते ही आपको सिर दर्द से तुरंत आराम मिलेगा। इस बाम को आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। आइए जानिए इसे बनाने का तरीका...  Painkiller से नहीं, इस छोटी-सी चीज से करें सिरदर्द को दूर

 

जरूरी सामान

3 चम्‍मच मोम
3 चम्‍मच नारियल तेल
3 चम्‍मच शिया बटर
20 बूंदे पिपरमिंट ऑयल
15 बूंदे लैवेंडर ऑयल

 

कैसे बनाएं

1. सबसे पहले एक कटोरी में मोम, नारियल तेल और शिया बटर को बाऊल में डालें।
2. उसके बाद इसे 45 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में रख कर गर्म करें।
3. जब यह पूरी तरह से पिघल जाए तब इसे निकाल कर ठंडा होने के लिए रख दें।  दवाइयों से नहीं, घरेलू तरीकों से करें सिर दर्द को खत्मा

4. ठंडा होने पर इसमें एक-एक करके सारे तेल मिलाएं।
5. अब इस मिश्रण को शीशी में भर दें फिर इस फ्रिज में जमने के लिए रख दें। 
6. जब यह जम जाए तब इसे बाहर निकाल लें।
7. आपका बाम तैयार है।
8. सिरदर्द होने पर इस बाम का इस्तेमाल करें।

Punjab Kesari