रिश्ते में दिखे ये 5 लक्षण, ताे समझ जाए जल्द टूटने वाला है अापका रिश्ता

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2017 - 01:47 PM (IST)

रिश्ता चाहे गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड का हाे या फिर-पत्नी का, हर रिश्ते काे बनाना जितना अासान हाेता है, उसे निभाना उतना ही मुश्किल हाेता है। बहुत बार छाेटे-छाेटे झगड़ाें की वजह से भी रिश्ताें में दरार अानी शुरु हाे जाती है, जबकि इन बाताें काे अासानी से अापसी समझ के साथ सुलझाया जा सकता है। अाज हम अापकाे कुछ एेसी बातें बताने वाले हैं, जिनसे अापकाे अपने रिश्ते काे समझने में मदद मिलेगी। साथ ही अाप यह तय कर सकेंगे कि अापका रिश्ता और चलेगा या नहीं। इन बाताें से तय करें अापका रिश्ता चलेगा या नहींः-

1) बहस 
जब आपके बीच जरूरत से ज्यादा बहस हाेने लगे, तो समझ लीजिए कि आपका रिश्ता कुछ खास नहीं चल रहा है और ये अब जल्दी खत्म होने वाला है।

2) मै और तुम 
रिश्ते में जब तक “हम” शब्द का इस्तेमाल हाेता है, ताे रिश्ता अच्छा चलता हैं, लेकिन जब हम की जगह “मैं” और “तुम” अा जाएं, ताे ये रिश्ता खत्म होने की निशानी है।

3) खुद को सही समझना
जब आप बिना उनका पक्ष सुने खुद को सही और अपने पार्टनर को गलत समझने लगे तो समझ लीजिए कि आपका ये रिश्ता अधिक दिन तक नहीं चलने वाला।

4) पैसा 
कहा जाता है कि रिश्ते पैसाें के दम पर नहीं बनते, लेकिन आज के समय में ये बात लागू नहीं होती। अगर अाप दाेनाें के बीच पैसाें को लेकर अकसर बहस होने लगी है, ताे इसका मतलब रिश्ता खत्म होने की और अग्रसर है।

5) खुद को अहमियत देना 
जब आप पार्टनर की कदर न करके सिर्फ खुद को अहमियत देने लगते हैं, तो समझ जाए कि अापका रिश्ता खत्म होने की कगार पर है। 

Punjab Kesari