कैंसर पेशेंट के लिए महिला पुलिस अफसर अपर्णा ने उठाया यह कदम, खूब हो रही है तारीफ

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 11:34 AM (IST)

लोगों की मदद करने के लिए लोग अक्सर ही जमीन, जायदाद, पैसे दान करते है लेकिन कुछ ही लोग हो जो अपने बाल दान करने के बारे में सोचते है। इन्हीं लोगों में से एक है केरल की महिला पुलिस अफसर अपर्णा। जिन्होंने कैंसर पेशेंट्स की विग बनवाने के लिए अपने सारे ही बाल दान कर दिए हैं। बाल दान करते समय उन्होंने बिल्कुल भी नही सोचा की सारे बाल काटने के बाद उनकी लुक कैसी लगेगी। 

पहले भी दान करती थी बाल 

अपर्णा ने पहली बार अपने बाल दान नही किए है इससे पहले भी वह थोड़े- थोड़े बाल दान करती रहती है। इस बार जब उन्होंने अपने सामने एक कैंसर से पीड़ित लड़के को बिना बालों को देखा तो उन्हें उस बच्चे का दर्द महसूस हो रहा था। इसलिए उन्होंने इस बार अपने पूरे ही बाल कटवा दिए। 

पहले बच्चे के लिए दान किए थे सोने कंगन 

ऐसा पहली बार नही जब अपर्णा ने निस्वार्थ भावना से किसी के लिए कुछ दान किया हैं। 10 साल पहले भी एक बार अस्पताल से अपने बच्चे के शव को ले जाने के लिए एक परिवार के पास पैसे नही थे। उस समय अपर्णा ने अपने 3 सोने के कंगन दान में दिए थे ताकि वह परिवार अस्पताल का बिल अदा कर अपने बच्चे का शव घर ले जा सके। उस समय उनके इस काम के बारे में अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने लोगों व मीडिया को बताया था। 

अंग दान करने वाले असल हीरो 

कैंसर पेशेंट के लिए बाल दान करने पर दुनिया भर के लोग अपर्णा लव कुमार की तारीफ कर रहे है। वहीं उन्होंने कहा कि यह तो बहुत ही छोटी सी बात है इसमें कोई बड़ी बात नही हैं। उनके बाल तो 1 या 2 साल में दोबारा वापिस आ जाएंगे। असल हीरों तो वह है जो जरुरतमंदो को अपने अंग दान करते है। जीवन में लुक नही काम मायने रखता हैं। 

 

Content Writer

khushboo aggarwal