सावधान! पिता भूलकर भी न लें यह ड्रिंक,वरना...

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2017 - 03:49 PM (IST)

पंजाब केसरी(पेरेंटिग): बच्चों की आदतें अपने मां बाप पर जाती हैं। प्रैग्नेंसी में तो मां की डाइट का खास ख्याल रखा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर खाने में कोई कमी या लापरवाही हो तो इसका असर बच्चे के स्वास्थ्य पर पड़ता है। आप भी ऐसा ही कुछ सोचते हैं तो हो सकता है कि यह अधूरी जानकारी हो। एक शोध में यह बात सामने आई है कि सिर्फ मां की डाइट ही नहीं बल्कि पिता का खान-पान भी बच्चे पर असर करता है। 
 

एक शोध में बात सामने आई है कि अगर पिता किसी तरह के एनर्जी ड्रिंक,फूड सप्लीमेंट,फोलिक एसीड या फिर दवाइयां खा रहे हैं तो इससे बच्चे के दिमाग पर असर पड़ सकता है। चूहों पर किए गए सर्वेक्षण से यह बात सामने आई है कि जो पिता ज्यादा एनर्जी ड्रिंक,फोलिक एसिड का सेवन करते हैं उनकी आने वाली पीढियों में लर्निंग और मेमोरी टेस्ट में अच्छा परफाॅर्मेस नहीं रहता। शोध में कहा गया कि इस तरह के खाद्य पदार्थ सेहत के लिए अच्छे नही है। 


 

Punjab Kesari