Fashion Tips: बेल्ट पहनते वक्त रखें इन बातों का ख्याल, दिखेंगी स्टाइलिश

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 05:00 PM (IST)

फैशन फॉलो करने का मतलब स्टाइलिश होना नहीं होता। स्टाइल को अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत सी चीजों को सही तरीके से करना होता है। अब बेल्ट पहनने की ही बात ले लीजिए लड़कियां बिना सोचे समझे किसी भी ड्रेस के साथ बेल्ट पहन लेती है या अपनी फिगर के हिसाब से बेल्ट का चयन नहीं करती है।जिस वजह से उनका पूरा लुक खराब हो जाता है। स्टाइलिश लगने की बजाए उनका मजाक बन जाता है। चलिए आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते है जो आपको बेल्ट पहनते वक्त ध्यान देना चाहिए। 

फिगर के हिसाब से पहने बेल्ट 

-अगर आप लंबी है तो चौड़ी बेल्ट का चयन करें यह आपकी फिगर को फ्लॉन्ट करने में मदद करेगा। 
-अगर आपका कद छोटा है तो आप पतली बेल्ट का चयन करें। यह आपको आपके कद से लंबा दिखाने की कोशिश करेगा। 
-हमेशा लाइट या एकदम डार्क बेल्ट को ही चुनें। 


किसके साथ टीमअप न करें 

-बेल्ट को कभी भी हाई वैस्ट जीन्स के साथ नहीं पहनना चाहिए। 
-बेल्ट को जीन्स के हिसाब से मैच करें। 

अलग तरह के बेल्ट करें ट्राई 

-जंजीर वाली बेल्ट आप किसी मिडी के ऊपर टीमअप कर सकती है। 
-सूट के ऊपर भी बेल्ट को पहना जा सकता है। 
-इंडो-वेस्टर्न स्टाइल के लिए आप साड़ी पर जैकेट डाल कर बेल्ट टीमअप करें। 

रंगो का रखें ख्याल 

-अगर ड्रेस लाइट है तो डार्क बेल्ट का चयन करें। 
-अगर ड्रेस ब्राइट है तो लाइट बेल्ट ट्राई करें। 

Content Writer

shipra rana