Swing Chairs लगाएं और घर को दें महल जैसा लुक

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 05:26 PM (IST)

आजकल घर को सजाने के लिए लोग हैंगिंग चेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन्हें स्विंग चेयरज भी कहा जाता है। पहले लोग केवल स्विंग को घर के बाहर लगाते थे। मगर अब लिविंग रूम, बेडरूम में भी स्विंग चेयर लगाई जा रही हैं। स्विंग चेयर कमरे की लुक को पूरी तरह से बदल देते हैं। अगर आप भी अपने घर में स्विंग चेयर लगाना चाहते हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं।

मगर स्विंग चेयर कैसी होने चाहिए या इन्हें कहां लगाना चाहिए इसका चुनाव पहले ही कर लेना चाहिए। हैंगिंग चेयर को एेसी जगह पर लगवाएं जिससे आने जाने में कोई परेशानी न हो। एग, बास्केट और शिप जैसे यूनिक लुक में ये चेयर्स अब किड्स रूम, स्टडी रूम और बेडरूम में भी लगाई जा रही हैं। 


लीविंग रूम में एक तरह सोफे और दूसरी तरफ स्विंग चेयर लगा सकते हैं। इन स्विंग पर सोफे के साथ मैच करती गद्दियां भी लगा सकते हैं। 


Content Writer

Nisha thakur