फराह खान ने क्यों लिया 43 की उम्र में मां बनने का फैसला? ओपन लेटर में खोला राज

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 05:42 PM (IST)

आजकल लोगों की सोच हैं कि शादी हो गई तो उसके एक या दो साल बाद बच्चे को जन्म देकर फेमिली कम्पलीट करलो। अक्सर ऐसा भी देखा जाता है कि मां बनने के फैसले पर महिलाओं का मत नहीं लिया जाता उसे एक तरीके से ऑर्डर दिए जाते हैं कि हमें आने वाले साल तक बच्चे का चेहरा दिखा दो। चाहे आज समाज मॉर्डन हो गया हो लेकिन महिलाओं का ज्यादा उम्र में मां बनने के कारण लोग कईं तरह के सवाल उठाते हैं और इसी पर फराह खान ने एक ओपन लेटर लिखा है।

दरअसल फराह खान 43 साल की उम्र में मां बनीं। फराह खान के 3 बच्चे हैं और अब वह 12 साल के हो चुके हैं। हाल ही में फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर ओपन लेटर को शेयर किया है। 

इस लेटर में फराह खान लिखती हैं ,' एक बेटी, पत्नी और मां होने के नाते मुझे मेरे फैसले लेने थे जिसकी वजह से मैं कोरियोग्राफर बनी, फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर बनी। हर बार जब मुझे लगा कि मैं सही हूं तो मैंने अपने भीतर की आवाज को सुना और इस पर आगे बढ़ी। हम लोगों के फैसलों के बारे में बहुत सोचते हैं, हम भूल जाते हैं कि ये हमारी जिंदगी है और फैसला लेने का हक भी हमारा है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

फराह खान ने आगे लिखा ,' आज मैं अपने फैसले की वजह से तीन बच्चों की प्राउड मां हूं। मैं तब मां बनी जब मैं इसके लिए तैयार थी, तब नहीं जब समाज ने इसकी मांग की और उन्हें लगा कि ये प्रेग्नेंट होने के लिए सही उम्र है। विज्ञान का शुक्र है कि मैं अपनी उम्र में IVF के जरिए ऐसा कर पाने में कामयाब रही। आज ये देखकर अच्छा लगता है कि बहुत सी महिलाएं बगैर डर के ऐसा करने का फैसला ले रही हैं।'

फराह आगे लिखती हैं  ,' अगर प्यार के बिना शादी हो सकती है तो पति के बिना मां क्यों नहीं? फराह ने लिखा कि हमारे फैसले ही हमें बनाते हैं। मैं 43 की उम्र में एक IVF मॉम बनी और मुझे ऐसा करने पर गर्व है।'

फराह खान की इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपनी राय रख रहे हैं। 

Content Writer

Janvi Bithal