Wall Tree Decoration के ये तरीके आप भी करना चाहेंगे ट्राई

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 06:13 PM (IST)

हर कोई अपने घर को खूबसूरत और एलिगेंट लुक देना पसंद करता है लेकिन अब बात आती है कि कैसे घर सजाया जाए?अगर आप भी यहीं सोच रहे है तो आज हम आपको घर की डैकोरेशन में खास हिस्सा यानी वॉल डैकोरेशन के बारे में बताएगे। 

 

घर की दीवारों को अट्रैक्टिव लुक देना चाहते है तो वॉल ट्री डैकोरेशन आईडिया सबसे बैस्ट है। आप अपने कमरे या घर की दीवारों पर अलग-अलग तरीके से वॉल ट्री बनवाकर खूबसूरत लुक दे सकते है। तो चलिए देर किस बात की है, हम आपको वॉल ट्री डैकोरेशन के डिफरैंट आईडिया बताएगे, जिन्हें ट्राई करके आप भी अपने घर को मॉडर्न और एलिगेंट दिखा सकते है। 

Picture credit:Customer photo

बच्चों के कमरों की दीवारें खाली अच्छी नहीं लगती। ऐसे में उन्हें ट्री आर्ट के साथ सजाया जा सकता है। इससे बच्चे का कमरा खिला-खिला भी लगेगा। 


आप अपने कमरे की दीवारों पर ट्री आर्ट बनवाकर उनमें इस तरह से फोटोफ्रैम सजा सकते है, जिससे दीवारें भी खूबसूरत लगेगी और कुछ खास पल यादगार भी बने रहेंगे। 

रूम को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए 3डी वॉल ट्री आर्ट बनवाए। 

इस तरह पेंट के साथ ट्री बनवाकर घर को हरियाली भरा दिखाया जा सकता है। इससे घर क्लासी भी दिखेगा। 

अपने लिविंग रूम से इस तरह से रियल ट्री भी अटेच करवा सकते है। 

Punjab Kesari