लोगों को पसंद नहीं आई Hirthik Roshan की गर्लफ्रेंड की ये तस्वीर, सबा को बता दिया पनौती
punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 06:34 PM (IST)

'विक्रम वेदा' स्टार एक्टर ऋतिक रोशन आजकल अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा मे हैं। सुजैन रोशन से अलग होने के बाद अब ऋतिक खुद से 12 साल छोटी एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। इनके रिलेशनशिप की शुरुआत कुछ महीने पहले हुई थी और फिल्म डायरेक्टर करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में पहली बार हाथ पकड़ कर मीडिया के सामने आए और अपना रिश्ता जग-जाहिर किया। लेकिन लगता है फैंस को इनकी जोड़ी कोई खास पंसद नहीं आ रही।
सबा आजाद हो रही जम के ट्रोल
आजकल ऋतिक रोशन और सबा आजाद दोनों लंदन में वेकेशन पर गए हुए हैं। यहां ऋतिक ने वेकेशन की फोटो सोशल मीडिया में शेयर की जिसमें सबा बेंच पर बच्चों की तरह बैठी हुई हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा है, 'गर्ल ऑन ए बेंच। समर 2022, लंदन। वैन गॉग शानदार एक्सपीरियंस।' इस कैप्शन के साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी ऐड किया है।
वहीं ऋतिक के पोस्ट पर सबा आजाद ने भी कॉमेंट किया है। उन्होंने लिखा, 'एक लेजी समर की दोपहर में सबसे अच्छे एग के साथ सबसे अच्छा दिन।' सबा ने भी पोस्ट में दिल वाला इमोजी बनाया है। लेकिन इस पोस्ट के डालते ही फैंस ने जम के सबा को ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा 'भूखी लग रही है कोई थाली रख दो रे'। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने तंज करते हुए लिखा 'इसलिये मूवी नहीं चलती'।
एक यूजर ने तो सबा को पनौती बताते हुए ऋतिक को इससे दूर रहने की सलाह तक दे डाली है। आपको बता दें की ऋतिक ने साल 2000 में सुजैन से बेंगलुरु में शादी की थी। उनके दो बेटे हैं ऋदान और रेहान। साल 2013 में ऋतिक और सुजैन ने अपने रास्ते अलग कर लिए और 2014 में तलाक ले लिया। ऋतिक अब जहां सबा को डेट कर रहे हैं, वहीं सुजैन भी अर्सलान गोनी के साथ नजर आती हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल

अमेरिकाः राष्ट्रपति बाइडेन ने ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर किए हस्ताक्षर

राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना, 7 से 9 जून तक सर्बिया रहेगी

ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को मिलेगा दोहरा मुआवजा, जानिए किसने कितनी रकम का किया ऐलान