Waist Bag का आया ट्रैंड, सुपर ट्रेंडी के साथ कैरी करने में भी आसान

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 01:03 PM (IST)

लड़कियां अपने लहंगे के साथ मैचिंग बैग या पोटली कैरी करना जरूर पसंद करती हैं लेकिन इसकी बजाए आप बेल्ट बैग कैरी कर सकती हैं। ये न केवल सुपर ट्रेंडी हैं बल्कि इन्हें कैरी करना भी आसान है। आपके फोन और मेकअप की आवश्यक चीजों को रखने के लिए यह बैग काफी है। इसे हाथ में पकड़ने का झंझट नहीं रहेगा। सिर्फ दुल्हनें ही नहीं बल्कि डेली यूज के लिए भी आप इन बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें आपका सारा समान भी आसानी से आ जाता है और बैग पकड़ने का झंझट भी नहीं रहता।

PunjabKesari

क्या हैं Waist Bag?

कमर बैग, फैनी पैक (यूएस), बेल्ट बैग, मून बैग, बेली बैग (अमेरिकन इंग्लिश) या बंबैगबैग एक छोटा फैब्रिक पाउच है जिसे कमर के चारों ओर बेल्ट की तरह पहना जाता है। इसे कूल्हों के ऊपर बांधने के लिए आमतौर पर बेल्ट का इस्तेमाल किया जाता है जो बिल्कुल सुरक्षित हैं।

PunjabKesari

चलिए हम आपको Waist Bag के कुछ डिजाइन्स दिखाते हैं, जिनसे आप भी अपने लिए आइडिया ले सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static