किचन की चीजों से करें फेशियल, स्किन पर रहेगा गजब का Glow

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2019 - 11:16 AM (IST)

महिलाएं हर महीने क्लीनअप या फेशियल जरूर करवाती हैं, ताकि उनकी स्किन ग्लोइंग रहें लेकिन फेशियल का असर कुछ दिन तक ही रहता है। साथ ही कैमिकल युक्त प्रॉडक्टस के कारण त्वचा पर जल्दी एंटी-एजिंग साइन भी दिखने लगते हैं। ऐसे में आप किचन में मौजूद चीजों से ही फेशियल कर सकते हैं, जिसका असर आपके चेहरे पर लाइफटाइम के लिए रहेगा। यही नहीं, इस होममेड फेशियल से आपकी स्किन से जुड़ी दूसरी समस्याएं भी दूर होगी।

चलिए जानते हैं किचन की चीजों से फेशियल करने के कुछ आसान टिप्स...

क्लीजिंग के लिए दही

पहले फेसवॉश से अच्छी तरह चेहरा साफ करें। फिर 1 चम्मच दही से 3-4 मिनट चेहरे को हल्के हाथों से मसाज करें। फिर इसे ताजे पानी से साफ कर लें। इससे चेहरे पर मौजूद गंदगी निकल जाएगी।

होममेड स्क्रबिंग

दही, कॉफी पाउडर व शहद को बराबर मात्रा में मिक्स करें। अगर आपकी स्किन को शहद सूट नहीं करता तो आप गुलाबजल, नारियल या बादाम तेल भी यूज कर सकती हैं। अब इससे चेहरे पर 5-6 मिनट तक स्क्रबिंग करें और फिर चेहरे को साफ कर लें। इससे डेड स्किन निकल जाएगी और पोर्स भी ओपन हो जाएंगे। 

विटामिन-ई मसाज जैल

बाउल में विटामिन जैल, दही और एलोवेरा जैल मिक्स करें। एलोवेरा जैल की बजाए आप नारियल व बादाम तेल भी यूज कर सकती हैं। इससे चेहरे पर 5 मिनट तक चेहरे की सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें और फिर पानी से साफ कर लें।

टमाटर पैक

दही, विटामिन ई जैल, टमाटर का रस बेसन या हल्दी पाउडर, ग्लिसरीन और बादाम तेल को मिक्स करें। अब इसे चेहरे पर तब तक लगाएं जब तक ये सूख ना जाए। इसके बाद गुलाबजल से मसाज करते हुए पैक को पानी से साफ कर लें।

ध्यान में रखें ये बातें

. फेशियल के लिए गर्म नहीं बल्कि ताजे पानी का यूज करें।
. कम से कम 24 घंटे तक कोई भी पैक यूज ना करें।
. 2-3 घंटे बाद क्रीम, माइश्चराइजर, बादाम तेल, नारियल तेल, एलोवेरा जैल या वैसलीन में से कोई भी एक चीज अप्लाई करें।

Content Writer

Anjali Rajput