पिंपल्स होंगे दूर स्किन बनेगी ग्लोइंग, ऐसे इस्तेमाल करें ये Homemade Facepack

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2024 - 11:31 AM (IST)

स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं क्या-क्या नहीं करती। कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं लेकिन कैमिकल युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के कारण स्किन से जुड़ी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। त्वचा के दाग-धब्बे, एक्ने, पिंपल्स, झुर्रियां जैसी समस्याएं दूर करने के लिए आप होममेड फेसपैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। आज आपको इस आर्टिकल के जरिए सूजी और कॉफी से बना एक ऐसा पैक बताते हैं जो स्किन प्रॉब्लम्स दूर करेगा। आए जानते हैं। 

सूजी और कॉफी फेसपैक के फायदे 

इन दोनों चीजों में पाए जाने वाले गुण स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचाने और त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। 

एक्ने और मुंहासे होगे दूर 

मुंहासे और एक्ने जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप चेहरे पर कॉफी पाउडर और नारियल तेल से बना फेसपैक लगा सकते हैं। इस फेसपैक में पाए जाने वाले गुण एक्ने कम करने और त्वचा को साफ बनाने में मददगार माने जाते हैं। 

स्किन बनेगी ग्लोइंग 

चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए कॉफी पाउडर और कॉफी से बना फेसपैक फायदेमंद रहेगा। इस फेसपैक को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करने से आपको खुद ही फर्क दिखने लगेगा। 

पिगमेंटेशन होगी दूर 

दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन दूर करने के लिए आप सूजी और कॉफी पाउडर से बना फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेसपैक का इस्तेमाल करने से पिगमेंटेशन दूर करके स्किन को चमकदार बनाने में मदद मिलेगी। 

अच्छे से साफ होगी स्किन 

सूजी और कॉफी से बना फेसपैक लगाने से स्किन साफ करने में मदद मिलेगी। नियमित रुप से कुछ दिनों तक इस फेसपैक का इस्तेमाल करने से चेहरे की गंदगी पूरी तरह से साफ हो जाएगी। 

कैसे करें इस्तेमाल? 

सामग्री 

सूजी - 2 चम्मच
कॉफी पाउडर - 1 चम्मच
नारियल तेल - 2-3 चम्मच 

पैक इस्तेमाल करने का तरीका 

. सबसे पहले एक बर्तन में कॉफी पाउडर में सूजी मिलाएं। 
. फिर इसमें 2-3 चम्मच नारियल तेल मिला लें। 
. मिश्रण को मिक्स करके चेहरे और गर्दन के आसपास लगाएं। 
. फेसपैक लगाने के लिए सबसे पहले चेहरा धो लें। 
. फिर इसे चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। 
. हफ्ते में 3-4 बार इस फेसपैक का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। 

Content Writer

palak