चेहरा हमेशा करेगा Shine, इस्तेमाल करें घर का बना नेचुरल सिरम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 11:30 AM (IST)

मेकअप से पहले सीरम लगाने से चेहरे पर ग्लो बना रहता है और इससे त्वचा को पोषण भी मिलता है। हर तरह की स्किन टाइप के लिए अलग-अलग तरह के फेस सीरम बाजार में आसानी से मिल जाते हैं लेकिन आप इसे घर पर बनाकर भी लगा सकती हैं। इससे कोई साइड इफैक्ट भी नहीं होगा और स्किन पर नेचुरल ग्लो भी आएगा। चलिए आपको बताते हैं घर पर सीरम बनाने का तरीका...

साम्रगी:

नॉर्मल एलोवेरा जल - 1 चम्मच
केसर एलोवरा जेल - 1 चम्मच
गुलाबजल - 3 चम्मच
बादाम का तेल - 5 बूंद
विटामिन ई कैप्सूल - 1
ग्लिसरीन - 5 से 6 बूंदें

बनाने का तरीका

एक बाउल में सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अगर आपके पास दो तरह का एलोवेरा जेल नहीं है तो आप सिंपल जेल को ही 2 चम्मच डाल लें। वहीं अगर आपकी स्किन ऑयली है तो बादाम तेल व विटामिन ई कैप्सूल का यूज कम करें। सारी सामग्री को मिक्स करके एक कंटेनर में डाल लें। आप इस सीरम को ज्यादा से ज्यादा 15 दिन के लिए स्टोर करके रख सकते हैं।

सीरम लगाने का समय और तरीका

दिनभर में कम से कम 2 बार इस सीरम का यूज जरूर करें, खासकर रात को सोने से पहले। हाथों में सिरम की 3 से 4 बूंदे लेकर चेहरे पर अच्छे से मसाज करें और कुछ देर बाद पानी से साफ कर लें। आप चाहें तो इसे चेहरे पर यूं ही लगा रहने दें। इस सीरम से न सिर्फ चेहरे पर चमक आएगी बल्कि झुर्रियों की समस्या भी दूर होगी। 

चलिए अब हम आपको बताते है सीरम लगाने से आपको क्या-क्या फायदे होते है...

-सीरम स्किन को अंदर से नरिश करता हैं, जिससे चेहरा खिला-खिला व हैल्दी नजर आता हैं।
-इससे त्वचा हाइड्रेट रहती है, जिससे आप ड्राई स्किन की समस्या से बचे रहते हैं।
-यह चेहरे के रोमछिद्रों को पूरी तरह से ढंकने की बजाएं उन्हें सांस लेने का मौका देता हैं।
-इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है और उससे स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होता।
-सीरम से स्किन में कोलेजन की मात्रा बढ़ती हैं जिससे झुर्रियों की समस्या कम होती हैं।
-डार्क सर्कल्स को दूर करने में भी फेस सीरम काफी मदद करता हैं।

Content Writer

Anjali Rajput