Room Divider के आइडियाज, जो घर को दिखाएं स्टाइलिश

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 08:57 AM (IST)

अगर घर में स्पेस ज्यादा हो तो समझ में नहीं आता कि उन्हें दो अलग-अलग हिस्सों में कैसे विभाजित किया जाए। ऐसे में आप डिवाइडर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो घर के एक हिस्से को दो भागों में बांटने के साथ डैकोरेटिव भी लगेगा। आजकल वुडन डिवाइडर काफी ट्रैंड में है, जो घर को डैकोरेटिव लुक देते हैं। चलिए आज हम आपको वुडन डिवाइडर के कुछ लेटेस्ड डिजाइन्स, जिनसे आप भी आइडियाज ले सकते हैं।

 

किचन और डाइनिंग एरिया को अलग करने के लिए आप इस तरह की वुडन स्क्रीन  का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सीढ़ियों वाले एरिया को मॉर्डन लुक देने के लिए भी आप डिवाइडर का यूज कर सकते हैं।

कमरे और छत की बालकनी में भी डिवाइडर का यूज किया जा सकता है।

अगर आपके घर में स्पेस ज्यादा है तो आप एक की बजाए 2 हिस्सों में डिवाइडर लगा सकते हैं।

आप डाइनिंग रूम में भी डिवाइडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ज्यादा डैकोरेटिव दिखाने के लिए आप उनमें प्लांट भी लगा सकते हैं।

डिवाइडर का इस्तेमाल सिर्फ घर को दो हिस्सों में बांटने के लिए ही नहीं बल्कि डैकोरेशन के लिए किया जा सकता है। बैड के पीछे लगा यह डिवाइडर आपके रूम को रॉयल लुक देगा।

आप शेल्फ डिवाइडर का यूज करके उसमें घर का सामान भी स्टोर कर सकती हैं। आप चाहें तो इसमें शो-पीस भी रख सकती हैं।

अगर आपके पास एक कमरा हैं तो इसे लिविंग और डाइनिंग रूम में आधा आधा बांट सकते हैं। एक साइट कर्टन या वुडन डैकोरेशन करवा सकते हैं।

Content Writer

Anjali Rajput