रात को बिस्तर पर रखे मोबाइल में विस्फोट, लड़की की हुई मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 06:24 PM (IST)

आज की युवा पीढ़ी मोबइल फोन की इतनी आदी हो चुकी है कि वह रात को भी बिना फोन के सो नही सकते है। फोन के कारण आए दिन होने वाले कई तरह की घटनाएं सुनने को मिलती है। हाल ही में कजाकिस्तान में 14 साल की लकड़ी अलुआ एसेटकिजी सोते समय अपने पास फोन रख कर सो गई थी। जिस वजह से उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार 14 साल की अलुआ एसेटकिजी सोते समय स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगा कर गाने सुन रही थी। गाने सुनते हुए ही वह फोन को अपने पास तकिए पर रख कर सो गई। जिसके बाद अचानक ही रात को विस्फोट हुआ, जिसके बारे में उस समय घरवालो को पता नही लगा लेकिन जब सुबह उठ कर उन्होंने देखा तो उन्हें अलुआ की डेड बॉडी मिली। 

 

पुलिस ने इस केस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लड़की का फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था। इसके बाद सिर पर चोट लगने के कारण लड़की की तुरंत ही मौत हो गई। वहीं फॉरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार यह घटना फोन के ओवरहीटिंग के कारण हुई है। 

बच्चे हो या बड़े किसी को भी फोन का इतना आदी नही होना चाहिए कि रात को सोते समय भी फोन को अपने पास रख कर  सोएं। इतना ही नही जब भी फोन को चार्जिंग पर लगाएं उसे एक साइड पर रख दें। कोशिश करें की फोन जब भी ओवर हीट हो जाए जो कुछ उसका प्रयोग न करें। 
 

Content Writer

khushboo aggarwal