AC और फ्रिज को ब्लास्ट होने से बचाएं, एक्सपर्ट ने दिए बचाव के टिप्स

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 05:11 PM (IST)

नारी डेस्क: गर्मीं देशभर में अपना पूरा जोर दिखा रही है। इसी बीच इन दिनों ऐसी और फ्रिज के ब्लास्ट होने के मामले भी बड़ी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बता दें कि गर्मियों में ऐसी और फ्रिज सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली चीजों में से एक है। ऐसे में अब एक्सपर्ट ने बताया है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है और किस चीजों का आपको ध्यान रखने की जरूरत है। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में -

एक्सपर्ट ने बताया इन बातों का रखें ध्यान 

ऐसी का अधिक इस्तेमाल 

घरों में ज्यादातर एसी फटने की वजह है बहुत ही ज्यादा एसी का यूज, पूरे दिन एसी चलाने से घर तो ठंडा रहता है। हालांकि, एसी खुद गरम हो जाता है। ऐसे में आपको इसे लगातार चलाने से बचना चाहिए ताकि यह ज्यादा गर्म न हो सके और लोड भी अधिक इसपर न हो। 

PunjabKesari

एसी की समय समय पर करवाएं सर्विस 

एसी को हर सीजन चलाने से पहले उसकी सर्विस करानी चाहिए। इससे धूल-मिट्टी से हुआ फिल्टर और तारों में ब्लॉकेज हट जाता है। 

तारों पर भी दें खास ध्यान 

AC सर्विस के दौरान इसके तारों पर भी खास ध्यान दें, कई बार होता है कि वायरिंग में गड़बड़ी भी ब्लास्ट का कारण बनती है।

PunjabKesari

हमेशा खुली जगह पर ही लगाएं AC 

एसी चाहे विंडो हो या स्प्लिट, दोनों के ही फैन को खुली जगह में रखना होता है। अगर ऐसा नहीं किया तो ब्लास्ट बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।

फ्रिज के पिछले हिस्से को लगने दें हवा 

आजकल फ्रिज में ब्लास्ट देखने को मिल रहा है। एसी की तरह ही फ्रिज के पिछले हिस्से को हवा में रखना जरुरी है, इसे भी वेंटिलेशन की जरुरत होती है। ऐसे में आप फ्रिज को दिवार के साथ लगा कर रखने की बजाए थोड़ा गैप रखें जिससे फ्रिज के पिछले हिस्से को भी हवा लगती रहे। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Manpreet Kaur

Related News

static