इस अजीबोगरीब आइलैंड में हर साल होती है केकड़ों की बारिश

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 06:06 PM (IST)

बारिश की बूदों का मजा लेने के लिए तो हर कोई तैयार रहता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक आइलैंड पर पानी की नहीं बल्कि केकड़ों की बारिश होती है। इस जगह के बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है। आइए जानते है इस अजीबोगरीब आइलैंड के बारे में।

ऑस्ट्रेलिया के क्रिसमस द्वीप पर हर साल कम से कम 12 करोड़ केकड़ो की बारिश होती है। यह दुनिया अकेला ऐसा आइलैंड है जो रातों रात लाल रंग में तबदील हो जाता है। केकड़ों का बारिश होने के बाद हर घर से लेकर सड़क तर पर केकड़े ही नजर आते है।

इस आइलैंड के जंगल, घर, रेस्तरां, बार, बस स्टॉप, सड़कें और बाकी जगहों पर भी केकड़े ही नजर आते है। ये केकड़े हर साल प्रजनन प्रकिया के दौरान क्रिसमस द्वीप के एक छोर स्थ‍ित जंगल से दूसरे छोर स्थ‍ित भारतीय महासागर तक जाते है। जिसके कारण हर जगह सिर्प केकड़े ही नजर आते है।

सड़को पर हर जगह फैले होने के कारण वाहनों के नीचे आकर कई केकड़ो की मौत भी हो जाती है। हालांकि सरकार ने केकड़ो की मौत के लिए सख्त कदम उठाए है लेकिन इतनी तदात ज्यादा होने के कारण कई केकड़े मर ही जाते है। हर साल इस बारिश को देखने के लिए कई टूरिस्ट भी इकट्ठे हो जाते है।

Punjab Kesari