Teddy Day 2023: टेडी के हर रंग का मतलब होता है अलग, गिफ्ट करने से पहले जान लें

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 05:18 PM (IST)

वैलंटाइन वीक में हर दिन खास माना जाता है। कपल एक दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिए कई तरह के गिफ्ट भी देते हैं। वैलेंटाइन वीक में चौथे दिन टेडी डे होता है। इस दिन कपल्स आमतौर पर एक- दूसरे को अपने प्यार का इजहार करने के लिए टेडी बियर देते हैं। जब अपने पार्टनर को टेडी देने का मौका आता है तो लोग बहुत कंफ्यूज हो जाते हैं कि पार्टनर को किस रंग का टेडी डें। आपको बता दें कि हर रंग के टेडी का मतलब अलग होता है। आज हम आपको टेडी बियर के अलग-अलग रंगों का क्या मतलब है, ये बताएंगे...

रेड टेडी बियर

रेड कलर प्यार, जुनून और रोमांस को दर्शाता है। जब आप किसी व्यक्ति को ये टेडी बियर देती है तो आप यह दिखाती हैं कि आप उस व्यक्ति के लिए कैसा महसूस करती हैं। लाल रंग का टेडी देने से पता चलता है कि आप अपने संबंध को मजबूत करना चाहती हैं।

पिंक टेडी बियर

पिंक रंग के टेडी बियर प्रेम को दिखाने वाला माना जाता है। पिंक रंग के टेडी बियर को स्वीकार करना दर्शाता है कि आपने आखिरकार उस व्यक्ति के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

ब्लू  टेडी बियर 

अगर बात करें नीले रंग के टेडी बियर की तो वह यह दर्शता है कि आप अपने रिश्ते के लिए कमिटेड हैं। आप अपने पार्टनर के साथ हमेशा चलने के लिए तैयार हैं। इसके साथ-साथ नील रंग गहराई, सच्चाई, बुद्धि, सच्चाई, वफादारी, स्थिरता और आत्माविश्वास का प्रतीक भी माना जाता है।

 व्हाइट टेडी बियर

सफेद टेडी बियर देती हैं तो यह दर्शाता है कि आपको उस व्यक्ति की सादगी और सकारात्मक भावना और सुंदरता पर गर्व करती हैं। इसके साथ-साथ आप सफेद टेडी बियर उस व्यक्ति को दे सकती हैं जिससे आप दोस्ती करना चाहती हैं। 

ऑरेंज टेडी बियर

ये कलर आकर्षण और उत्साह का प्रतीक माना जाता है। इससे यह भी पता चलता है कि आप किसी को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और आप उन्हें प्रपोज करना चाहते हैं।

 

पीला टेडी बियर

पीले रंग के टेडी बियर का मतलब बहुत खास होता है। ये टेडी बियर देने का मतलब है कि आप किसी को बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं।


 

Content Editor

Charanjeet Kaur