घर में लगाएं ये पौधे, रहेंगे बीमारियों से बचें

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 01:46 PM (IST)

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरेशन): पर्यावरण में नियमित बढ़ रहे प्रदूषण के कारण शारीरिक परेशानियों भी बढ़ती जा रही है। व्यक्ति का खुले में सांस लेना तक मुश्किल हो चुका है। ऐसे में जरूरत है तो अधिक से अधिक पौधे लगाना की, ताकि कुछ हद तक इस प्रदूषण के प्रकोप को रोका जा सकते है और पर्यावरण को शुद्ध किया जा सकें। आप भी अगर शुद्ध की सांस लेना चाहते है तो अपने घर पर ऐसे पौधे लगाएं, जिनसे प्रदूषण का खतरा कम और हवा बिल्कुल साफ रहें। हम आपको कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में बताएंगे, जिनको घर पर लगाने से आप कई तरह की हैल्थ प्रॉबल्म से बचे रहेंगे। 

 

1.तुलसी 

तुलसी का पौधा दिन-रात ऑक्सीजन देता है और प्रदूषण को कंट्रोल रखता है। इसके अलावा इसको घर में लगाने का अलग और फायदा है, क्योंकि यह घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है। 

2. एलोवेरा 

एलोवेरा हवा को तो शुद्ध करता ही है, साथ ही इसमें कई विटामिन्स और मिनरल्स मौजूद है। इसके अलावा यह जले और कटे में काफी फायदेमंद है। 

3. गेंदा 

गेंदे का पौधा प्रदूषण को कम करता है। गेंदे का फूल और पत्तियां एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर होते है। यह मच्छरों को दूर भगाने में सहायक है। 

4. चमेली 

चमेली के पौधे को घर में लगाने से हवा साफ रहती है। इसके अलावा इसकी खुशबू पूरे 
घर को महका देती है। 

5. अनार 

अनार का पेड़ प्रदूषण को कम करता है। इसके अलावा इसमें विटामिन्स , एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरस गुण मौजूद होते है। 
 

Punjab Kesari