ट्रेन में ले ओपन रेस्तरां का मजा, तमाम सुविधाओं के साथ निहारें अंबर और वादियां

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 05:11 PM (IST)

शिमला-कालका की वादियों को आप ट्रेन में बैठकर खुले आसमान के साथ निहारें और सामने की मेज पर ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर भी पेश कर दिया जाए तो सफर कैसा रहेगा! भारतीय रेलवे ने इस हेरिटेज रूट पर चलनेवाली टूरिस्ट ट्रेन में सफर को और मजेदार बनाने के लिए ओपन एअर रेस्तरां कोच बनाया है। दावा किया जा रहा है कि यह देश का पहला ओपन एअर रेस्तरां कोच भी होगा। इसके दोनों ओर दीवार नहीं, बल्कि बड़ी-बड़ी खुली खिड़कियां होंगी। कोच को कालका वर्कशॉप में तैयार कर दिया गया है। जीपीएस आधारित इस ओपन एअर रेस्तरां को जल्द ही शिमला-कालका नैरो गेज लाइन पर चलाया जाएगा। 

 

मौसम नहीं बनेगी रुकावट

अभी तक पैलेस ऑन व्हील ट्रेन में ही रेस्तरां है लेकिन वह ओपन एअर रेस्तरां नहीं है। इस रूट पर एक कोच को ओपन एअर रेस्तरां में तब्दील किया गया है। इसमें शानदार चेयर और टेबल लगाने के साथ-साथ बारिश से यात्रियों को बचाने के लिए रेन कर्टेन भी लगाए गए हैं। रात का नजारा देखने के लिए नाइट विजन कैमरे लगाए गए हैं। 

 

तमाम सुविधाओं से लैस

हवाई जहाज की तरह कोच के किचन से लेकर टॉयलेट तक तमाम सुविधाओं से लैस हैं। इसका इंटीरियर भी बहुत शानदार बनाया गया है। फिलहाल इसका टैरिफ तैयार किया जा रहा है ताकि इसमें बैठने के लिए कितना चार्ज देना होगा, लोग यह जान सकें। इसमें मोबाइल फोन चार्ज करने के पॉइंट भी दिए गए हैं। ओपन एअर रेस्तरां बनकर तैयार है, बस इसके लॉन्च का इंतजार है। 

Content Writer

Anjali Rajput