सोने-चांदी नहीं…अब बढ़ा स्टेटमेंट ज्वेलरी का क्रेज, इन नैकलेस से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती
punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 02:56 PM (IST)
स्टेट्स सिंबल को बनाए रखने के लिए मेकअप, कपड़ों और फुटवियर के साथ-साथ ज्वैलरी का भी होना बहुत जरूरी है। इन दिनों सोने-चांदी के आभूषणों से ज्यादा, स्टेटमैंट नैकलेस का ट्रैंड काफी जोरों पर है। मोतियों से लेकर रंग-बिरंगे पत्थर और मैटल के स्टेटमैंट नैकलेस को आप किसी भी ड्रैस के साथ कैरी कर सकती हैं। इन स्टेटमैंट ज्वैलरी की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसे आप वैस्टर्न हो या ट्रैडिशनल, किसी भी ड्रैस के साथ मैच करके पहन सकते हैं। बॉलीवुड की दीवाज की भी यह पहली पसंद बना हुआ है। स्टेटमैंट एक्सैसरीज आपको सस्ती से सस्ती और महंगी से महंगी रेंज में भी मार्कीट और ऑनलाइन एक्सैसरीज साइट्स पर आसानी से मिल जाएंगी। चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह की स्टेटमैंट्स ज्वैलरी इन दिनों लड़कियों द्वारा ज्यादा पसंद की जा रही है।
लेयर्ड पर्ल चोकर
मोती तो वैसे आपको डिसैंट एलीगैंस लुक देते हैं। वहीं पर्ल का लेयर्ड में बने चोकर हो तो आपकी ड्रैस की ग्रेस पर वैसे ही चार चांद लग जाते हैं। पर्ल चोकर और शॉर्ट लेयर्ड पर्ल नैकलेस आप ऑफिशियल पार्टी, कॉकटेल, लंच और डिनर पार्टी जैसे स्पैशल मौके पर कैरी कर सकती हैं। खास बात यह है कि पर्ल फॉर्मल ड्रैसकोड पर भी अच्छे लगते हैं।
शैल एक्सैसरीज
सी-शैल का फैशन एवरग्रीन ही रहता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि सी-शेल्स नैकलेस खराब नहीं होते और न ही काले पड़ते हैं। वहीं, इन्हें साफ करना भी आसान है। दूसरा इसमें आपको एक से एक बढ़कर खूबसूरत रंग भी मिल जाएंगे और डिजाइन्स भी।
मिरर स्टाइल
ट्रैडिशनल ड्रैस हो या वैस्टर्न ड्रैस, मिरर एक्सैसरीज हर आउटफिट के साथ पहनी जा सकती है। मैटल के स्पार्की और शाइनी नैकलेस हर उम्र की महिलाओं और यंग लड़कियों को काफी पसंद आते हैं। देखने में तो ये आकर्षक होते ही हैं, साथ ही ये आपके बजट पर भारी नहीं पड़ते। मिरर ज्वैलरी में महिलाएं ईयररिंग की बजाए नैकपीस ही ज्यादा पसंद करती हैं।
सिल्वर चंकी स्टेटमैंट नैकलेस
व्हाइट इंडो-वैस्टर्न ड्रैस को सिल्वर चंकी स्टेटमैंट नैकलेस के साथ पहनेंगी तो एक अलग ही ग्रेस निकल कर आएगी। मौका कोई भी हो यह नेकलेस आपकी लुक को क्लासी दिखाएगा। सिल्वर ज्वैलरी तो वैसे की वैसे ही रहती है।
मल्टीलेयर्ड बीड्स नैकलेस
स्मार्ट और क्लासी लुक के लिए रंग बिरंगे बीड्स से बनें इस नैकलेस को आप साड़ी और गाऊन दोनों के साथ कैरी कर सकते हैं।