बड़े भाई-बहन होते हैं ज्यादा intelligent

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2017 - 06:40 PM (IST)

पेरेंटिंग: घर में बड़े भाई-बहन छोटों के मुकाबले ज्यादा समझदार होते हैं। उनके सोचने की क्षमता,पढ़ाई और बुद्धिमता छोटे से ज्यादा होती है। वहीं हम  लोग अक्सर देखते और सुनते हैं कि छोटे भाई-बहन बड़े भाई-बहनों की तुलना में ज्यादा शरारती होते हैं। उनको दूसरे भाई बहनों के मुकाबले मां-पास के साथ समय बिताने का ज्यादा समय मिलता है। एक शोध में भी यह बात सामने आई है कि सच में छोटे उस्ताद बड़े भाई-बहनों सो शरारती होते हैं और बड़े तेज दिमाग में उनको पीछे छोड़ देते हैं।


ब्रिटेन में हुए एक शोध में बड़े और छोटे भाई-बहनों के आई क्यू लेवल का जब परीक्षण किया गया तो बड़े भाई-बहनों का प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा। वहीं भावनात्मक मदद पाने में मां-बाप के सारे बच्चे एक जैसे ही रहे। 


इस शोध में यह भी देखा गया कि बड़े बच्चों के पैदा होने के बाद ज्यादातर मां-बाप ज्यादा वेतन पाते हैं। बाद में वह जिम्मेदारियों में फंस जाते हैं। इस शोध में यह बात भी सामने आई है कि बड़े बच्चे पढ़ने में तेज और वहीं छोटे शरारत में आगे होते हैं। मां-बाप बड़े बच्चो पर जरूरत से ज्यादा ध्यान देते हैं। 

Punjab Kesari